Vamika Kohli Photos: हुबहू पिता Virat Kohli की कार्बन कॉपी लगती हैं उनकी बेटी Vamika, मॉम Anushka Sharma संग क्यूट फोटोज हुई वायरल

रविवार को हुए भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान प्रसारक ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका कोहली को तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद कर उसे दर्शकों को दिखाया.

विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और (Photo Credits: Instagram)

Anushka Sharma-Virat Kohli Baby Vamika Kohli's Cute Photos: रविवार को हुए भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान प्रसारक ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका कोहली को तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद कर उसे दर्शकों को दिखाया. एक साल की वामिका यहां अपनी मॉम अनुष्का की गोदी में नजर आई. क्रिकेट मैच के दौरान वो दोनों वीरता को चीयरअप करते हुए दिखे.

बेबी वामिका के चेहरे को रिवील करती कई फोटोज और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चली है जिसमें वो बेहद क्यूट अंदाज में दिखाई दी. फोटोज के वायरल होने के बाद अब अनुष्का-विराट के फैंस खफा हो गए हैं. उनका कहना है कि तस्वीरों को दिखाकर प्रसारक नें अनुष्का और विराट की गोपनीयता का हनन किया है.

ये भी पढ़ें: England Tour: Anushka Sharma अपनी बेटी Vamika को सीने से लगाए एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, पति Virat Kohli भी दिखे संग (See Photos)

गौरतलब है कि वामिका के जन्म से ही विराट और अनुष्का ने उनके चेहरे के खुलासा सार्वजनिक रूप से नहीं किया था. उन्होंने मीडिया को भी पत्र भेजकर उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने का आग्रह किया था. ऐसे में अब जब वामिका की तस्वीरें सामने आई तो लोगों ने उसकी स्क्रीनशॉट लेकर उसे वायरल कर दी. इसी बात को लेकर कपल के फैंस नाराज हैं और प्रसारक के प्रति अपना क्रोध प्रकट कर रहे हैं.

Share Now

\