Anushka Sharma ने बेटी वामिका के साथ अष्टमी के मौके पर फोटो की शेयर, लिखा ये खास पोस्ट

इस फोटो में वामिका के चेहरे की हल्की सी झलक दिखाई दे रही है. जहां बेबी गर्ल अपनी मां के नाक को काटती नजर आ रही हैं. जबकि वहीं अनुष्का के चेहरे पर मौजूद स्माइल देखने लायक है.

Anushka Sharma ने बेटी वामिका के साथ अष्टमी के मौके पर फोटो की शेयर, लिखा ये खास पोस्ट
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और बेबी वामिका (Photo Credits: Yogen Shah)

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी बेटी वामिका (Vamika) का लुक अभी तक सबके सामने नहीं लाया है. दोनों अपने बेटी को मीडिया की नजरों से दूर रख रहें हैं. लेकिन अष्टमी के मौके पर अनुष्का शर्मा ने वामिका की एक बेहद ही खास फोटो शेयर की. जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग प्यार लुटाते दिखाई दे रहें हैं. दरअसल इस फोटो में वामिका के चेहरे की हल्की सी झलक दिखाई दे रही है. जहां बेबी गर्ल अपनी मां के नाक को काटती नजर आ रही हैं. जबकि वहीं अनुष्का के चेहरे पर मौजूद स्माइल देखने लायक है.

इस फोटो को शेयर करने के साथ अनुष्का ने बेटी के लिए एक खास पोस्ट भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा ‘हर दिन मुझे ज्यादा बहादुर और साहसी बना रही है. तुम्हे तुम्हारे अंदर की देवी की शक्ति मिले मेरी छोटी वामिका. हैप्पी अष्टमी. अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट पर तमाम यूजर्स उन्हें बधाई देते दिखाई दे रहें हैं.

आपको बता दे कि आईपीएल के इस सीजन में बैंगलोर ने टॉप 4 में जगह बनाई. हालांकि वो ग्रुप में आगे तो नहीं जा सके. लेकिन बतौर कप्तान विराट कोहली का बंगलौर के साथ ये आखिरी सीजन था. इसके आगे वो बंगलौर से तो जुड़े रहेंगे लेकिन टीम के कैप्टन नहीं रहेंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

When Was The Last Time India Won a Test Match at Lord's? जानिए टीम इंडिया आखिरी बार कब लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में जीता था टेस्ट मैच? यहां पढ़ें IND बनाम ENG 2025 सीरीज़ के बीच पूरा हिसाब-किताब

IND vs ENG: 'कप्तान के तौर पर उदाहरण पेश करना चाहिए', जोनाथन ट्रॉट ने की शुभमन गिल के व्यवहार की आलोचना

Shubman Gill New Milestone: विराट कोहली को पछाड़ शुभमन गिल ने रचा इतिहास, SENA देश में एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बने भारतीय कप्तान

Virat Kohli Breaks Silence On Test Retirement: टेस्ट क्रिकेट वापसी करेंगे विराट कोहली? रिटायरमेंट पर 'रन मशीन' ने तोड़ी चुप्पी, कुछ इस अंदाज में दिया जवाब

\