Anushka Sharma ने बेटी वामिका के साथ अष्टमी के मौके पर फोटो की शेयर, लिखा ये खास पोस्ट

इस फोटो में वामिका के चेहरे की हल्की सी झलक दिखाई दे रही है. जहां बेबी गर्ल अपनी मां के नाक को काटती नजर आ रही हैं. जबकि वहीं अनुष्का के चेहरे पर मौजूद स्माइल देखने लायक है.

Anushka Sharma ने बेटी वामिका के साथ अष्टमी के मौके पर फोटो की शेयर, लिखा ये खास पोस्ट
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और बेबी वामिका (Photo Credits: Yogen Shah)

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी बेटी वामिका (Vamika) का लुक अभी तक सबके सामने नहीं लाया है. दोनों अपने बेटी को मीडिया की नजरों से दूर रख रहें हैं. लेकिन अष्टमी के मौके पर अनुष्का शर्मा ने वामिका की एक बेहद ही खास फोटो शेयर की. जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग प्यार लुटाते दिखाई दे रहें हैं. दरअसल इस फोटो में वामिका के चेहरे की हल्की सी झलक दिखाई दे रही है. जहां बेबी गर्ल अपनी मां के नाक को काटती नजर आ रही हैं. जबकि वहीं अनुष्का के चेहरे पर मौजूद स्माइल देखने लायक है.

इस फोटो को शेयर करने के साथ अनुष्का ने बेटी के लिए एक खास पोस्ट भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा ‘हर दिन मुझे ज्यादा बहादुर और साहसी बना रही है. तुम्हे तुम्हारे अंदर की देवी की शक्ति मिले मेरी छोटी वामिका. हैप्पी अष्टमी. अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट पर तमाम यूजर्स उन्हें बधाई देते दिखाई दे रहें हैं.

आपको बता दे कि आईपीएल के इस सीजन में बैंगलोर ने टॉप 4 में जगह बनाई. हालांकि वो ग्रुप में आगे तो नहीं जा सके. लेकिन बतौर कप्तान विराट कोहली का बंगलौर के साथ ये आखिरी सीजन था. इसके आगे वो बंगलौर से तो जुड़े रहेंगे लेकिन टीम के कैप्टन नहीं रहेंगे.


संबंधित खबरें

Virat Kohli And Rohit Sharma India Return Delayed: विराट कोहली और रोहित शर्मा की अगली टीम इंडिया में वापसी टल सकती है, बीसीसीआई को सरकार की मंज़ूरी का इंतज़ार

Rohit Sharma ICC Trophies And Records As Captain: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीती इतनी आईसीसी ट्रॉफी, बतौर कप्तान कुछ ऐसा रहा हैं रिकॉर्ड

ICC T20 World Cup 2024 Last 5 Overs: पिछले साल आज ही के दिन टीम इंडिया ने रचा था इतिहास, यहां देखें आखिरी 5 ओवरों का रोमांच, जानें कैसे हारा हुआ मुकाबला जीता था भारत

Asia Cup 2025: एशिया कप में नहीं दिखेगा रोहित शर्मा और विराट कोहली का जलवा, जानिए क्या हैं इस टूर्नामेंट से बाहर रहने की वजह

\