बॉलीवुड डायरेक्ट अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर तेलुगू एक्ट्रेस ने यौन शोषण (Sexual Harassment) का आरोप लगाया था. जिसके बाद उसने मुंबई (Mumbai) के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. एक्ट्रेस ने मुंबई में अनुराग के खिलाफ आईपीसी की धारा 376,354, 341, 342 के तहत मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने ट्विटर के जरिए आरोप लगाते हुए कहा है कि जिसके खिलाफ उन्होंने अपनी शिकायत की है वो घर पर आराम से है और उन्हें (पीड़ित अभिनेत्री) को ही सवालों के दायरे में खड़ा कर दिया गया है. लेकिन पीड़िता के इस आरोप पर अनुराग कश्यप को मुंबई पुलिस ने समन भेजा है.
रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस ने अनुराग कश्यप को समन भेजते ही कल सुबह 11 बजे वर्सोवा पुलिस स्टेशन में हाजिर रहने को कहा है. ऐसे में कल अनुराग को वर्सोवा पुलिस स्टेशन जाना होगा.
आपको बता दे कि पीड़िता के आरोप के अनुसार, अनुराग कश्यप ने साल 2013 में उनका यौन शोषण किया और उन्हें प्रताड़ित किया. उनके इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर 'मी टू' को लेकर चर्चा एक बार फिर गरमा गई है. जबकि अनुराग कश्यप ने भी अपने बचाव में ट्वीट करके बताया कि उनपर लगे आरोप सरासर गलत है.
अनुराग पर इस लगे इस आरोप के बाद कई सेलेब्स इस मामले डायरेक्टर को सपोर्ट करते नजर आए थे. जबकि पीड़िता ने आरोप लगाया कि कोई भी इस मामले में उन्हें सपोर्ट नहीं कर रहा है.