दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) का कहना है कि दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के बिना अभिनेत्री नीतू कपूर (Neetu Kapoor) से मिलकर वह काफी ज्यादा भावुक हो गए. दोनों की मुलाकात चंडीगढ़ में हुई, जहां नीतू अपनी अगली फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग कर रही हैं. अपनी इस मुलाकात के बाद अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "आखिरी रात ऋषि जी के बिना आपसे हुई मुलाकात ने न्यूयॉर्क में हमारी कई यादों को ताजा कर दिया. साथ में बहाए गए हमारे आंसुओं ने उस पल को और भी ज्यादा मजबूत बना दिया। ये तस्वीरें याद दिलाती हैं कि चिंटू कितने जिंदादिल इंसान थे."
उन्होंने आगे लिखा, "मैं बहुत खुश हूं कि आप काम कर रही हैं. ऐसा कर आपने उन्हें सबसे खुशहाल इंसान बना दिया है. हम, आपके दोस्त हमेशा आपके साथ हैं. याद रखिए 'कुछ रिश्ते टेप रिकॉर्डर के पॉज बटन जैसे होते हैं, ये हमेशा वहीं से शुरू होते हैं, जहां से आपने छोड़ा रहता है." यह भी पढ़े: नीतू कपूर के जन्मदिन पर आलिया भट्ट ने खास अंदाज में दी बधाई, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात
View this post on Instagram
बता दें की 30 अप्रैल को दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए छोड़कर चले गए. उनके अचानक जाने से बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ उनके तमाम चाहनेवालों को झटका लगा था. ऋषि कपूर के निधन के बाद उन्हें यादों अपने साथ रखते हुए नीतू सिंह ने फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग शुरू की.