आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'आर्टिकल 15' (Article 15) की शूटिंग में व्यस्त है. यह फिल्म भारतीय संविधान के आर्टिकल 15 पर आधारित है जिसके मुताबिक किसी भी तरह का भेदभाव गलत है. फिल्म के ट्रेलर ने फैन्स को खूब प्रभावित किया था. फिल्म को काफी अलग तरीके से प्रमोट भी किया जा रहा है. कुछ लोग सोशल मीडिया पर फिल्म का विरोध भी कर रहे हैं क्योंकि वे इसे ब्राहमण समाज के खिलाफ समझ रहे हैं. आयुष्मान खुराना ने फिल्म के बारे में कुछ भी धारणा बनाने से पहले लोगों को इसे देखने को कहा था.
अब इस फिल्म को लेकर एक और विवाद हो गया है. खबरों की माने तो फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा को धमकियां मिल रही हैं. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार कई मल्टीप्लेक्स चेन्स को ऐसे पत्र मिले हैं जिनमें लिखा है कि करणी सेना और ब्राह्मण समाज इस फिल्म की स्क्रीनिंग का विरोध करेंगे.
आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना फिल्म 'आर्टिकल 15' में एक पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंगे. उनके अलावा इस फिल्म में ईशा तलवार, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, जीशान अयूब और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार भी अहम रोल में है. अनुभव सिन्हा और जी स्टूडियोज ने मिलकर फिल्म का निर्माण किया है. यह फिल्म 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.