RIP Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज डेथ एनिवर्सरी है. 2020 में आज ही के दिन सुशांत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. आज उनकी बरसी पर उनके तमाम चाहनेवाले और फैंस उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. ट्विटर पर सुशांत के नाम से कई सारे हैशटैग्स चलाकर लोग आज अभिनेता को याद कर रहे हैं.
सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने आज सोशल मीडिया पर अपना वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने संग अपने जीवन सफर को पेश किया है. अंकिता द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये गए साढ़े चार मिनट के इस वीडियो में उन्होंने अपनी और सुशांत की तस्वीरों की एक शो रील प्रस्तुत की है जिसमें इनके यादगार लम्हों को सहेज कर दर्शाया गया है.
View this post on Instagram
अंकिता ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "14 जून, ये था हमारा सफर. फिर मिलेंगे चलते चलते." एक्ट्रेस के इस वीडियो को लाखों लोग देख रहे हैं और इसपर कमेंट करते हुए सुशांत के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया से ब्रेक लिया था लेकिन दिवंगत अभिनेता की पुण्यतिथि से ठीक एक दिन पहले उन्होंने अपनी वापसी करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो घर पर हवन और पूजा-पाठ करती हुई नजर आईं.