Anil Kapoor's COVID-19 Report is Negative: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर, वरुण धवन और नीतू सिंह को लेकर खबर आई कि चंडीगढ़ में फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jug Jug Jiyo) की शूटिंग के दौरान इन की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद अब मीडिया में आई लेटेस्ट रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अनिल कपूर कोरोना पॉजिटिव नहीं हैं और स्वस्थ हैं. वहीं फिल्म के डायरेक्टर राज मेहता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया कि अनिल कपूर कोरोना पॉजिटिव नहीं हैं. एक्टर के भाई बोनी कपूर ने कहा, "अनिल की रिपोर्ट नेगेटिव है." वहीं सूत्रों के हवाले से कहा गया कि मीडिया में कई तरह की रिपोर्ट सुनने पढ़ने को मिल रही है लेकिन राज मेहता और नीतू सिंह संक्रमित पाए गए हैं.
बता दें कि अनिल कपूर, नीतू सिंह (Neetu Singh), वरुण धवन (Varun Dhawan), कियारा आडवाणी और प्राजक्ता कोहली राज मेहता निर्देशित फिल्म 'जग जग जियो' के लिए शूट कर रहे थे. फिल्म की कास्ट से जुड़े एक सूत्र ने फिल्मफेयर से कहा था कि नीतू सिंह, वरुण धवन और राज मेहता की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और इसके चलते फिल्म की शूटिंग का काम रोक दिया है.
हालांकि अब इस बता की पुष्टि कर दी गई है कि अनिल कपूर और कियारा आडवाणी कोरोना से संक्रमित नहीं हैं.













QuickLY