अनिल कपूर ने 'मिस्टर इंडिया' के 34 साल पूरे होने पर दिया खास मेसेज, कहा- यह मेरे लिए हमेशा महत्वपूर्ण फिल्म रहेगी
अनिल कपूर (Photo Credits: IANS)

मुंबई, 26 मई: मिस्टर इंडिया 25 मई 1987 को रिलीज हुई थी. यह फिल्म अनिल कपूर (Anil Kapoor) के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी. अभिनेता का कहना है कि 'मिस्टर इंडिया' (Mister India) उनके लिए हमेशा महत्वपूर्ण फिल्म रहेगी. अनिल ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के 34 साल पूरे होने पर इसके बारे में अपने विचार व्यक्त किए.

उन्होंने लिखा, "मिस्टर इंडिया मेरे लिए हमेशा महत्वपूर्ण फिल्म रहेगी. मुझे याद है जब 34 साल पहले हमने इस सफर की शुरुआत की थी और मैं चीज की जानकारी के लिए जुनूनी हुआ करता था. जब मैं 'जिंदगी की ही रीत है' गाने की धुन सुना करता था. मैं सिर्फ इसमें किशोर दा की आवाज इमेजिन करता था. तब किशोर कुमार और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल साथ काम करना नहीं चाहते थे. किशोर दा के संपर्क में आने में भी महीनों लग गए."

 

View this post on Instagram

 

Mr India was & always will be a very important film for me. I remember even 34 years ago when we began the journey I became obsessed with every detail. From the time I heard the tune of ‘Zindagi Ki Yahi Reet Hai’ I could only imagine Kishore Da’s voice singing it. At the time, Kishore Kumar & Laxmikant Pyarelal did not want to work together. It took months to even get in touch with Kishore da. When I finally did, I went to Kishore Kumar’s residence & mediated their patch up...the end result was this beautiful melody which is so uplifting during these tough times. Today is 33 years since the release of Mr India and it’s message is still as important, if not more so. Be kind to each other, do the right thing; life may get tough, but in the end, good will prevail. ‘Zindagi Ki Yehi Reet Hai Haar Ke Baad Hi Jeet Hai Thode Aansu Hai, Thodi Hasi Aaj Gham Hai To Kal Hai Khushi’

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor) on

यह भी पढ़ें: अनिल कपूर और सुनीता की 36वीं सालगिरह पर बेटी सोनम कपूर ने खास अंदाज में किया विश, शेयर की कई फोटोज

अनिल कपूर ने आगे बताया, "जब मेरी उनसे बात हुई तो मैं किशोर कुमार के घर गया और दोनों की बात कराई. इसका परिणाम है यह शानदार मेलोडी जिसे आज के मुश्किल समय में भी याद किया जा सकता है."