AK vs AK: भारतीय वायुसेना की वर्दी पहनकर Anil Kapoor ने की ये बड़ी गलती, IAF ने चेतावनी देते हुए कहा- इन सीन्स को हटाया जाए

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म 'एके वर्सेज एके' के प्रचार में जुटे हुए हैं. आज एक्टर ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म से अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो इंडियन एयर फाॅर्स की वर्दी पहने हुए नजर आए.

अनिल कपूर (Photo Credits: Twitter)

AK vs AK: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapor) इन दिनों नेटफ्लिक्स के साथ अपनी आनेवाली फिल्म 'एके वर्सेज एके' के प्रचार में जुटे हुए हैं. आज एक्टर ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म से अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो इंडियन एयर फाॅर्स (Indian Air Force) की वर्दी पहने हुए नजर आए. इस वीडियो में अनिल कपूर अपशब्द अपने करैक्टर में रहकर अपशब्द भी कहते नजर आए जिसपर अब भारतीय वायुसेना ने आपत्ति जताई है.

आईएएफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए चेतावनी दी है कि फिल्म के इन सीन्स को तुरंत हटाया जाना चाहिए और ये बेहद गलत है. अनिल कपूर के ट्वीट पर कमेंट करते हुए इंडियन एयर फाॅर्स ने लिखा, "वीडियो में पेश किया गया आईएएफ यूनिफार्म गलत तरह से पहना गया है. भारतीय वायुसेना में कार्यरत लोगों के बर्ताव के मानदंडों से मेल नहीं खाता. इससे जुड़े सीन्स को हटाया जाना चाहिए."

ये भी पढ़ें: XXX Uncensored 2 विवाद पर भारतीय सेना से एकता कपूर ने मांगी माफी, जारी किया ये स्टेटमेंट

इस वीडियो में अनिल कपूर निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के साथ दिखाई दे रहे हैं जहां वो कुछ आपत्तिजनक शब्द भी कहते नजर आ रहे हैं. आएएफ (IAF) के इस ट्वीट को देखने के बाद लोग भी भड़क उठे हैं और न केवल फिल्म के एक्टर्स और इसके मेकर्स बल्कि बॉलीवुड को भी टारगेट करते हुए ट्वीट कर रहे हैं.

Share Now

\