अनन्या पांडे की नेपोटिजम पर सफाई सुन सिद्धांत चतुर्वेदी ने एक लाइन में जो बात कही उसने सबका दिल जीत लिया (Video)
सिद्धांत चतुर्वेदी ने एक लाइन में जो बात कही उसे सुनकर अब अब हर तरफ उनकी वाहवाही हो रही है.
हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड में कई नए चेहरों ने एंट्री की. जिसमें से कुछ ने अपनी शानदार परफॉरमेंस सभी का दिल भी जीत लिया. फिर चाहे वो सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) हो या अनन्या पांडे (Ananya Panday). या फिर विशाल जेठवा हो या अभिमन्यु दासानी. इन सभी ने अपनी फिल्मों से खुद के अंदर आने वाले स्टार की झलक दिखाई है. अनन्या पांडे ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से एंट्री करते हुए पति पत्नी और वो से खुद को साबित किया. वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी ने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट जैसे सितारें से सजी फिल्म गली बॉय में ना केवल अपनी छाप छोड़ी बल्कि लोगों को खुद के बारे में बात करने के लिए भी मजबूर किया.
ऐसे में ये सभी सितारें एक न्यूज चैनल के शो में पहुंचे. जहां अनन्या पांडे ने नेपोटिजम पर बात करते हुए कहा कि नेपोटिजम से परेशान नहीं होने वाली है. ये सब दिखने में बहुत ग्लैमरस लगता है लेकिन सच्चाई कुछ और होती है. अनन्या के मुताबिक उनके पिता चंकी पांडे भले ही एक नामी एक्टर है लेकिन बॉलीवुड में उनका स्ट्रगल अलग है. अनन्या के मुताबिक उन्हें चंकी पांडे की बेटी होने का गर्व जरूर है लेकिन वो इसके चलते मेहनत करना नहीं छोड़ सकती.
जिसके बाद सलोनी बत्रा अनन्या का सपोर्ट लेते हुए कहती है कि अनन्या जैसी लड़की जो किसी स्टार फैमिली में पैदा हुई उसे बेवजह नेपोटिजम की बातों सामना करना पड़ता है. जिसके बाद सिद्धांत चतुर्वेदी कहते है कि सबका स्ट्रगल अलग होता है फर्क बस इतना है कि जहां हमारे सपने पूरे होते हैं वहां इनका स्ट्रगल शुरू होता हैं.
सिद्धांत चतुर्वेदी की एक लाइन में कही ये बात सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसपर लोग उनकी खूब पीठ थपथपा रहे हैं.