Ananya Panday अब हार्डकोर एक्शन सीन्स में दिखा रही हैं दिलचस्पी, कही ये बात!

बॉलीवुड की उभरती हुईं अभिनेत्री अनन्या पांडे ने पिछले साल एक्टिंग की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत की. इसी दौरान वह चार फिल्में अपने खाते में शामिल करने में कामयाब रहीं और कुछ विज्ञापनों का भी हिस्सा बन चुकी हैं. इतने कम समय में अपना एक फैन बेस बना चुकीं अनन्या इसे दबाव मानने के बजाय एक प्रेरणा के तौर पर देखती हैं.

Ananya Panday अब हार्डकोर एक्शन सीन्स में दिखा रही हैं दिलचस्पी, कही ये बात!
अनन्या पांडे (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड की उभरती हुईं अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने पिछले साल एक्टिंग की दुनिया में अपने करियर की शुरुआत की. इसी दौरान वह चार फिल्में अपने खाते में शामिल करने में कामयाब रहीं और कुछ विज्ञापनों का भी हिस्सा बन चुकी हैं. इतने कम समय में अपना एक फैन बेस बना चुकीं अनन्या इसे दबाव मानने के बजाय एक प्रेरणा के तौर पर देखती हैं.

अनन्या ने आईएएनएस को बताया, "उम्मीदों और दबाव के बारे में सबसे दिलचस्प बात यह है कि ये मुझे प्रेरित करते हैं. मैं इसके लिए बहुत ज्यादा आभारी हूं, क्योंकि अभी मेरे करियर की बस शुरुआत ही हुई है. मैंने कुछ ही फिल्में की हैं और इसके दम पर अपना एक फैन फॉलोइंग बनाने में कामयाब रही हूं. जब मैं किसी सार्वजनिक समारोह में जाती हूं, तो लोग मेरे साथ सेल्फी लेते हैं या मुझे मेरी किसी फिल्म में से कोई संवाद बोलकर सुनाने का अनुरोध करते हैं. लोगों को ये सारी चीजें काफी पसंद हैं. वे मुझसे बेहतर की उम्मीद करते हैं और इससे बढ़कर प्रेरणादायक और कुछ भी नहीं हो सकता." यह भी पढ़े: Ananya Panday Bold Photo: रेड कलर की हॉट ड्रेस पहन अनन्या पांडे ने दिखाया अपना ब्यूटीफुल अंदाज, फोटो बना देंगी दिवाना

अनन्या की हाल ही में दो फिल्में रिलीज हुईं - 'पति, पत्नी और वो' और 'खाली पीली'. आने वाले समय में अपनी आगामी परियोजनाओं के बारे में अनन्या कहती हैं, "मैं बेहद रोमांचित हूं, क्योंकि मेरे पास अभी कई तरह के प्रोजेक्ट्स हैं. एक तरफ मैं दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ शकुन बत्रा की अगली फिल्म कर रही हूं और फिल्म के हमारे गोवा शेड्यूल में काफी मजा आया है. मुझे इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि मुझे मेरे दोनों सह-कलाकार पसंद हैं. दूसरी तरफ, मैं पुरी जगन्नाथ सर के निर्देशन में विजय देवरकोंडा के साथ भी एक फिल्म कर रही हूं और ये दोनों ही फिल्में एक-दूसरे से काफी अलग हैं."

अपने ड्रीम रोल के बारे में पूछे जाने पर अनन्या जवाब देती हैं, "अब मैं हार्डकोर एक्शन में हाथ आजमाना चाहूंगी"


संबंधित खबरें

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की ‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज डेट फाइनल, 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में देगी दस्तक!

Riyan Parag Opens Up on Controversial YouTube Search History: रियान पराग ने 'अनन्या पांडे हॉट, सारा अली खान हॉट' यूट्यूब सर्च विवाद पर तोड़ी चुप्पी!

Ananya Panday ने Shah Rukh Khan के साथ शेयर की तस्वीर, सोशल मीडिया पर हुई वायरल (View Pics)

Call Me Bae on Prime: अनन्या पांडे स्टारर 'कॉल मी बे' का प्राइम वीडियो पर हुआ प्रीमियर, सीरीज को दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया

\