Taapsee Pannu और Paparazzi के बीच छिड़ी बहस, कहा-आप मुझसे तमीज से बात करोगे तो मैं भी आपसे तमीच से बात करूंगी (Watch Video)

बॉलीवुव एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपने कूल अंदाज के लिए जानी जाती हैं, वे मीडिया के सामने अक्सर काफी प्यार से पेश आती हैं. पर सोमवार की शाम ऐसा कुछ हुआ कि कैमरे के सामने उनका गुस्सा फूट पड़ा.

फिल्मीज्ञान (Photo Credits: Instagram)

Taapsee Pannnu Argument with Paparazzi: बॉलीवुव एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपने कूल अंदाज के लिए जानी जाती हैं, वे मीडिया के सामने अक्सर काफी प्यार से पेश आती हैं. पर सोमवार की शाम ऐसा कुछ हुआ कि कैमरे के सामने उनका गुस्सा फूट पड़ा. दरअसल पैपराजी ने तापसी से कहा कि वे कबसे इंतजार कर रहे हैं. इस पर तापसी ने रिप्लाई किया, आप मुझपर क्यों चिल्ला रहे हो? मुझे जो बोला गया मैं कर रही हूं. देखिए आप मुझसे ढंग से बात कीजिए, मैं अपना काम कर रही हूं. मेरी सेक्स लाइफ इतनी अच्छी नहीं कि मुझे 'कॉफी विद करण' में बुलाया जाए : तापसी पन्नू

तापसी ने आगे कहा, मुझे जिस टाइम पर बुलाया गया था, मैं हर जगह उस टाइम पर पहुंच रही हूं. आप मेरे से तमीच से बात करेंगे, तो मैं आपसे तमीच से बात करूंगी. कैमरा मेरी तरफ है, तो मेरी साइड दिखेदी, आपकी तरफ होता तो पता चलता कि आपने मुझसे किस तरह से बात की है. आखिरी में कैमरा के सामने तापसी ने हाथ जोड़ते हुए कहा, हां आप ही हमेशा सही होते हो, एक्टर हमेशा गलत होता है.

हालांकि इस बहस के बीच-बचाव में तापसी पन्नू के को-स्टार पवैल गुलाटी और कैमरामैन भी सामने आए. पर एक्ट्रेस पर इसका कुछ खास असर पड़ता नजर नहीं आया.

तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म दोबारा है, जिसे अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है. यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 2018 में रिलीज हुई स्पैनिश फिल्म मिराज का हिंदी रीमेक है. फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Exclusive - 'Laal' Singh Chaddha से भी ज्यादा लेयर्ड कैरेक्टर है रूपा, देखने के बाद कहोगे ऐसा कैसे?: Kareena Kapoor Khan

Share Now

\