मुंबई: अभिनेत्री अमृता राव 'ठाकरे' (Thackeray) से फिल्मी दुनिया में लौट रही हैं और उनका मानना है कि मनोरंजन उद्योग में बदलते समीकरणों के साथ वह प्रयोग करने के लिए तैयार हैं. राव को साल 2000 की शुरुआत में 'इश्क विश्क', 'मैं हूं ना' और 'विवाह' जैसी फिल्मों के लिए पहचान जाता है.
उनकी आखिरी फिल्म 2013 में 'सत्यग्रह' थी और उन्होंने तीन साल बाद छोटे पर्दें के लिए म्यूजिकल ड्रामा 'मेरी आवाज ही पहचान है' किया था. राव ने कहा कि उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े प्रोजेक्ट नकार दिए क्योंकि वे उनकी पसंद के अनुरूप नहीं थे.
1 DAY TO GO.... This Journey has been More Than Special #Thackeray pic.twitter.com/kcGWOP5SfH
— MEENA TAI THACKERAY (@AmritaRao) January 24, 2019
उन्होंने पीटीआई-भाषा को एक साक्षात्कार में कहा, "यह बड़ी फिल्मों को छोड़ने की यात्रा रही है क्योंकि मैं स्क्रीन की जरुरतों को लेकर सहज नहीं थी. चलन बदला, अभिनेत्रियों की ऑन-स्क्रीन मांग बदली. सिनेमा सच्चाई का अंश है. अब स्कूल और कॉलेज के बच्चे अंतरंग संबंध बना रहे है और शादी की तो कहीं बात ही नहीं है, इसलिए यही चीज वे सिनेमा में दिखाते हैं."
Unfolding the real story of Balasaheb Thackeray's courage, wisdom & indomitable truth. The tiger who was known for fearing none! #Thackeray trailer out NOW!
Pre-book tickets: https://t.co/0yEAgctUby#Thackeray Trailer: https://t.co/VTxViFNlQR pic.twitter.com/OiHUshNLy5
— MEENA TAI THACKERAY (@AmritaRao) December 26, 2018
अभिनेत्री ने फिल्म में शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे (Bal Thackeray) की पत्नी मीना ठाकरे (Meena Thackeray) का किरदार निभाया है. उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माताओं ने इस भूमिका के लिए उनसे संपर्क किया क्योंकि उनका मानना था कि दोनों महिलाओं की 'पवित्र' छवि हो.