अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया की पुरानी तस्वीर की शेयर, स्वामी विवेकानंद के लुक में दिखी एक्ट्रेस
अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनकी पत्नी जया बच्चन एक बंगाली फिल्म में स्वामी विवेकानंद का किरदार निभा रही थी. हालांकि ये फिल्म पूरी नहीं बन सकी.
महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर आए दिन दिलचस्प बातें शेयर कर फैन्स को चर्चा करने का मौका देते रहते हैं. बिग बी (Big B) को पुरानी तस्वीरों या यादें करते हुए कई बार देखा जा सकता है. ऐसा ही कुछ एक बार फिर बिग बी ने किया है. अमिताभ ने फैन्स को जबरदस्त सरप्राइज दिया है. दरअसल अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनकी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) एक बंगाली फिल्म में स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) का किरदार निभा रही थी. हालांकि ये फिल्म पूरी नहीं बन सकी. इस बात की जानकारी देने के साथ ही अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर जया बच्चन की स्वामी विवेकानंद के लुक में फोटो भी शेयर की है. जिसमें जया बच्चन का पूरा गेटअप स्वामी विवेकानंद जैसा ही दिखाई दे रहा है.
जया बच्चन की ये फोटो ब्लैक एंड वाईट है. इसे शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा कि ‘जया बंगाली फिल्म दागतर बाबू में विवेकानंद का रोल निभा रही थी. लेकिन फिल्म पूरी नहीं बन पाई.’ जया बच्चन को इस लुक में देखना सच में काफी कमाल का है.
वर्कफ्रंट की बात करे तो अमिताभ बच्चन का जलवा इस साल कई फिल्मों में दिखाई देगा. जिसमें से गुलाबो सिताबो और ब्रह्मास्त्र सबसे अहम है. गुलाबो सिताबो में बिग बी जहा आयुष्मान खुराना के साथ नजर आयेंगे वहीं ब्रह्मास्त्र में उनका दम रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ दिखाई देगा. हाल ही में अमिताभ ने फिल्म के सेट रणबीर और आलिया के साथ तस्वीरें भी पोस्ट की थी. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. ये फिल्म इस साल के अंत में याने 4 दिसम्बर को रिलीज होने जा रही है.