बॉलीवुड में इरफान खान और ऋषि कपूर से अचानक जाने से शोक की लहर उमडी हुई हैं. इस दुःख की घडी में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के माध्यम से यह कहना चाहते है, "शो को चलते रहना चाहिए".
अमिताभ ने फिल्म अमर अकबर एंथोनी का एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,' यह है वो वीडियो... यह वक्त सकरात्मक होने का है...मुस्कराहट को वापस लाना होगा.. शो चलता रहना चाहिए.' यह भी पढ़े: KBC 12 Registration: अमिताभ बच्चन लेकर आ रहे हैं ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’, जानें कहां और कैसे करें रजिस्ट्रेशन
T 3520 - Here is the video .. the time to be positive .. time to bring the 😁 back .. time for the adage ‘the show must go on’ !!!
Part 2 of 2 pic.twitter.com/vNWTChHxaz
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 3, 2020
फिल्म अमर अकबर एंथोनी का एक मजेदार वीडियो शेयर कर अभिनेता यह संदेश देना चाहते है कि मुश्किल की घडी में भी जीवन में सकारात्मक भावनाओं के साथ चेहरे पर मुस्कुराहट बरकरार रख आगे बढना चाहिए.
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के साथ कई फिल्मों में काम किया है. उन दोनों ने आखिरी बार फिल्म 102 नॉकआउट में काम किया था. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा था. हाल ही में अपने ब्लॉग के जरिए ऋषि के लिए दर्द भरा नोट भी लिखा था. अमिताभ ने अपने नोट से सभी को भावुक कर दिया था.