बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जब भी कोई काम करते हैं पूरे स्टाइल के साथ करते हैं. यही कारण है कि उनका हर एक अंदाज अपने आप में ट्रेंड बन जाता है. जिसे हर कोई फॉलो करने लगता है. यही वजह है कि पिछले 5 दशकों से महानायक हिंदी सिनेमा के टॉप पर विराजमान है और उनका हर एक रूप फैंस को पसंद आता है. अमिताभ ने एक ऐसा ही ट्रेंड चालू किया था फिल्म दिवार में. लंबी शर्ट में गांठ बांधकर जब बिग बी परदे पर नजर आए तो हर कोई उनके अंदाज का दीवाना बन गया. जो कई सालों तक फैंस पर छाया रहा.
लेकिन फिल्म रिलीज के 46 साल बाद अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया है कि शर्ट में गांठ बांधने का ट्रेंड गलती से आया था. दरअसल अमिताभ बच्चन ने फिल्म दीवार से एक फोटो शेयर की है. जिसमें वह ब्लू कलर की शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. इनमे वो शर्ट को बांधे दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘वह वक्त था जब लोग शर्ट में गांठ बांधते थे. लेकिन इसके पीछे एक स्टोरी है. फिल्म का पहला दिन था, शार्ट रेडी था, कैमरा रोड होने को तैयार था और तभी हमें पता चला कि शर्ट काफी लंबी है. जो लगभग घुटनों तक आ रही थी. डायरेक्टर साहब इंतजार करने को तैयार नहीं थे कि दूसरी शर्ट रिप्लेस कर के एक्टर को दी जा सके. सो हमने उस शर्ट को ट्राई कर दिया और गांठ बांधकर ही काम चलाया. जाहिर है अमिताभ का यह अंदाज भी फिल्म रिलीज के बाद एक फैशन बन गया.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि महानायक बॉलीवुड के उन एक्टर्स में आते हैं जो सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं और अपने दिल की बात खुल कर रखते हैं. यही कारण है कि अमिताभ की सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.