अमिताभ बच्चन भी प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आए सामने, मुंबई से उत्तर प्रदेश के लिए चलाई 10 बसें
अमिताभ बच्चन पिछले काफी समय प्रवासी मजदूरों को राशन मुहैया करवाने के साथ अस्पताल व पुलिस स्टेशन को पीपीई किट्स भी डोनेट कर चुके हैं.
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लगातार लोगों की मदद कर रहें हैं. गरीबों के खाने का इंतजाम करने के साथ ही अब वो लोगों को उनके घर पहुंचाने में भी जुट गए हैं. ऐसे में मुंबई (Mumbai) के हाजी अली से अमिताभ बच्चन ने 10 बसें चलवाई. जिसमें सभी प्रवासी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के थे. जो पिछले 2 महीने से मुंबई में फंसे हुए थे. लेकिन अब अमिताभ बच्चन की मदद से ये सभी लोग अपने घर वापस जा रहे हैं. जिसकी तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं.
आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन की कंपनी एबी कॉर्प लिमिटेड के एमडी राजेश यादव की मदद से इन बसों का इंतजाम किया गया. जिसके बाद ये हाजी अली के पास मौजूद ज्यूस सेंटर से रवाना हो चुकी हैं. यह भी पढ़े: अमर अकबर एंथनी के इस सीन ने मेडिकल साइंस के नियमों की उड़ा दी थी धज्जियां, डायरेक्टर मनमोहन देसाई को समझाने गए अमिताभ बच्चन को पड़ी थी डांट (Video)
आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन पिछले काफी समय प्रवासी मजदूरों को राशन मुहैया करवाने के साथ अस्पताल व पुलिस स्टेशन को पीपीई किट्स भी डोनेट कर चुके हैं. बिग बी की मदद से रोजाना 4500 पैकेट बांटे जा रहे हैं. इतना ही नहीं अमिताब बच्चन ने इससे पहले घर लौट रहें प्रवासी मजदूरों के लिए 2000 खाने (ड्राई फूड) के पैकेट, 2000 पानी की बोतलें और 1200 स्लिपर्स (चप्पलें) बांटी जा रही हैं. आपको बता दे कि मुंबई में सोनू सूद पहले से ही प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचने में लगातार मदद कर रहें हैं और बसें चलवा रहें हैं.