मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का कहना है कि दिव्यांग बच्चों के साथ सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगीत गाना उनके लिए सम्मान की बात है. अमिताभ ने बुधवार को एक प्रशंसक का वीडियो साझा किया, जिसमें वह राष्ट्रगान गाते हुए नजर आए.
उन्होंने लिखा, "द नेशनल एंथम (National Anthem).. हमारा गौरव, हमारी पहचान, हमारी स्वतंत्रता , हमारा विश्वास, हमारा आत्मसम्मान है. लेकिन यह उन लोगों की आंखों में और भी बहुत कुछ है जो सुन या बोल नहीं सकते! मेरा सौभाग्य, मेरा सम्मान, मेरा भारत."
The National Anthem .. our pride, our identity, our liberation, our belief, our self esteem .. BUT MUCH much MORE IN THE EYES OF THOSE, THAT CANNOT HEAR OR SPEAK !! .. my privilege, my honour .. my INDIA🇮🇳🇮🇳🇮🇳 https://t.co/i9RTUS5PaT
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 30, 2019
यह भी पढ़ें: Koffee With Karan: अभिषेक बच्चन की इस फिल्म को देखकर अमिताभ बच्चन की आंखों में आ गए थे आंसू
अभिनय की बात करें तो 76 वर्षीय अभिनेता आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनके साथ अभिनेता आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी इस फिल्म में काम कर रहे हैं. वह फिल्म निर्माता सुजॉय घोष की फिल्म 'बदला' में 'पिंक' फिल्म की सह-कलाकार तापसी पन्नू के साथ दिखेंगे.