Amitabh Bachchan ने लिया ऑर्गन डोनर बनने का फैसला, सोशल मीडिया पर लोग कर रहें हैं तारीफ

अमिताभ बच्चन ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में वो कोट पर एक ग्रीन कलर का रिबन लगाए हुए हैं. जिसके साथ उन्होंने लिखा कि मैं ऑर्गन डोनेट करने की शपथ ले चुका हूं.

अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) रियल लाइफ में किसी हीरो से कम नहीं है. देश पर आने वाली आपदा और मुश्किल समय में अमिताभ बच्चन हर बार मदद के लिए खड़े रहते हैं. अमिताभ बच्चन करोड़ों रुपए डोनेट करते रहते हैं. लेकिन अब बिग बी ने धन की बजाए तन से भी मदद करने का ऐलान किया है. दरअसल अमिताभ बच्चन ने अपना ऑर्गन डोनेट करने का फैसला किया है. इस बात का ऐलान खुद अमिताभ ने सोशल मीडिया पर किया है.

अमिताभ बच्चन ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में वो कोट पर एक ग्रीन कलर का रिबन लगाए हुए हैं. जिसके साथ उन्होंने लिखा कि मैं ऑर्गन डोनेट करने की शपथ ले चुका हूं. मैंने ये ग्रीन रिबन इसकी पवित्रता के लिए पहना हुआ है.

अमिताभ बच्चन के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोग उनकी सराहना करते हुए दिखाई दिए. लोग अमिताभ के इस फैसले का सम्मान करते नजर आए.

वर्कफ्रंट की बात करे तो बिग बी ने केबीसी 12 से छोटे परदे पर वापसी की है. हालांकि कोरोना के वायरस के चलते इस बार शो में काफी बदलाव देखने को मिल रहें हैं. इस बार सेट पर ऑडियंस को नहीं रखा गया है. इसके साथ ही ऑडियंस पोल लाइफलाइन को भी हटा दिया गया है.

Share Now

\