इलाहाबाद के घर में ताला नहीं लगाते थे Amitabh Bachchan, कहा- अब तो जबान पर भी ताला लगाने की मिलती है सलाह
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि अगर दुनिया विश्वास पर चलती तो किसी के दरवाजे पर ताले नही होते. ये ट्वीट देखने के बाद बिग बी रिप्लाई करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने बताया कि ये कहावत उनके दौर में गलत साबित होती. क्योंकि उन्होंने वो दौर देखा हुआ है.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का सोशल मीडिया पर प्रेम काफी तगड़ा है. उम्र के इस पड़ाव पर भी बिग बी अपने काम के साथ साथ अपने फैंस के साथ बराबर जुड़े रहते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज शेयर करने के साथ फैंस की बातों का भी अनोखे अंदाज में जवाब देते दिखाई देते हैं. इसलिए फैंस भी बिग बी के पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाते दिखाई देते हैं. ऐसे में अब अमिताभ बच्चन ने एक ऐसी बात का खुलासा किया है. जिससे सुनने के बाद कोई भी हैरान रह जाए. दरअसल ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि अगर दुनिया विश्वास पर चलती तो किसी के दरवाजे पर ताले नही होते. ये ट्वीट देखने के बाद बिग बी रिप्लाई करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने बताया कि ये कहावत उनके दौर में गलत साबित होती. क्योंकि उन्होंने वो दौर देखा हुआ है.
अमिताभ बच्चन लिखते हैं कि पर भाई साहेब, ऐसे दिन हमने देखें हैं, इलाहबाद में. हम अपने घर में कभी भी ताला नहीं लगते थे और घर का गेट हमने कभी भी बंद होते नहीं देखा, वो सदा खुला ही रहता था. हां, पर अब ऐसा नहीं हो सकता! आजकल तो सलाह देने वाले, कहते हैं, ज़बान पर भी ताला लगा के रखिए.
जाहिर है कि अमिताभ बच्चन ने इस बात को भी माना की आज के दौर में ये बातें पॉसिबल नहीं है. अब तो सलाह भी सोच समझकर देनी पड़ती है.