Amitabh Bachchan Health Update: नानावती अस्पताल ने बताया अब कैसी है बिग बी की तबीयत
नानावती अस्पताल के पीआर टीम ने ANI को बताया है कि अमिताभ बच्चन को आइसोलेशन फैसिलिटी में रखा गया है. जहां उनकी हालात स्थिर है.
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी इसके चपेट में आ गए हैं. अमिताभ बच्चन के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) में भी कोरोना वायरस के हलके संक्रमण मिले है. इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन और अभिषेक ने अपने सोशल मीडिया के जरिये अपने सभी फैंस को दी है. जैसे ही अमिताभ बच्चन ने सभी को कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की जाने लगी. फ़िलहाल अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को नानावती अस्पताल (Nanavati Hospital) में भर्ती कराया गया है. जहां से उनकी हेल्थ रिपोर्ट सामने आई है. जिसे जानकार बेशक फैंस राहत की सांस लेंगे.
नानावती अस्पताल के पीआर टीम ने ANI को बताया है कि अमिताभ बच्चन को आइसोलेशन फैसिलिटी में रखा गया है. जहां उनकी हालात स्थिर है. उनके अन्दर कोरोना के हल्के संक्रमण मिले हैं. जाहिर है ये खबर उनके सभी चाहनेवालों के लिए राहत भरी है.
हालांकि अभिषेक बच्चन के हेल्थ रिपोर्ट आना अभी बाकी है. लेकिन कल ही अभिषेक ने ट्वीट करके बताया था कि उनके अंदर कोरोना के हल्के संक्रमण मिले हैं.
तो वहीं बाकी परिवार और स्टाफ का भी टेस्ट कराया गया है जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. हालांकि ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या और जया बच्चन के COVID-19 जांच के लिए गए Antigen Test की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.