अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म 'बदला' (Badla) ने बॉक्स ऑफिस पर लाजवाब प्रदर्शन किया था. दर्शकों के अलावा फिल्म समीक्षकों को भी यह फिल्म काफी पसंद आई थी. अब इस फिल्म को लेकर अमिताभ बच्चन और निर्माता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बीच एक मजेदार बातचीत हुई है. अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा कि, "फिल्म के प्रोड्यूसर, डिस्ट्रीब्यूटर, लाइन प्रोड्यूसर और इंडस्ट्री के किसी भी व्यक्ति ने इस फिल्म की सफलता का जिक्र नहीं किया है."
शाहरुख खान ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि, " सर हम तो इंतजार कर रहे हैं कि कब आप हमें पार्टी दे रहे हैं.. हम हर रात आपके घर 'जलसा' के बाहर इंतजार करते हैं." अमिताभ बच्चन ने किंग खान के इस ट्वीट का मजेदार जवाब दिया. बिग बी ने लिखा कि, " ओए.. फिल्म में काम हमने किया...प्रोड्यूस आपने किया, प्रमोशन्स में निस्वार्थ योगदान हमने दिया, अब पार्टी भी हम दें ? जलसा के बाहर हर रात कोई नहीं आता है."
... about time someone started talking about this silent success .. !! because neither the Producer, nor the distributor, nor the on line Producer, or any else in the Industry, in general .. has even spent a nano second to compliment the success of this film #Badla .. thk u https://t.co/nglxm4f9bH
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 9, 2019
Sir hum toh wait kar rahein hain ki aap party kab de rahein hain hum sabko! We r waiting outside Jalsa every nite! https://t.co/9vix8rvwuP
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 9, 2019
यह भी पढ़ें:- थ्रिलर ड्रामा फिल्म 'बदला' का पहला गीत 'क्यों रब्बा' हुआ रिलीज
अमिताभ बच्चन के ट्वीट का शाहरुख ने फिर से जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि, "सर फिल्म आपकी है..एक्टिंग आपकी है.. हिट आपकी वजह से है...आप ना होते तो फिल्म भी ना होती...तो पार्टी भी ??"
Sir film aapki hai…acting aapki hai…Hit aapki wajah se hai…aap na hote toh film hi na hoti. Toh party…bhi??https://t.co/7cunRO68rC
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 10, 2019
आपको बता दें कि फिल्म 'बदला' का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है. फिल्म का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है. यह फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.