ऐसे शुरू हुई थी अमिताभ बच्चन-नागराज मंजुले की फिल्म 'झूंड' को लेकर प्लानिंग
अमिताभ बच्चन और नागराज मंजुले (Photo Credits : File Photo)

एक हैं बॉलीवुड के शहंशाह तो दूसरे ने मराठी सिनेमा (Marathi Cinema) के बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर सैराट -फिल्म देकर अपनी शहंशाहत साबित की. जी हां बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और मराठी सिनेमा के महानायक डायरेक्टर नागराज मंजुले (Nagraj Manjule) एक साथ झूंड फिल्म में काम कर रहे हैं और बड़ी ही तेजी से फिल्म की शूटिंग भी ख़तम कर दी. इस फिल्म में बिग बी एक आदिवासी शिक्षक बने हैं. खैर ये बाते तो सभी जानते हैं,पर खास बात ये हैं कि आखिरकार कैसे शुरू हुआ बिग बी और नागराज मंजुले के ‘झूंड’ का ये सिलसिला.

हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म की प्रोडूसर सविता हायरमथ जिन्होंने पहले खोसला का घोसला भी प्रोडूस की थी. सविता जी ने कहा कि ' वह नागराज मंजुले से मिलने पुणे गयी. वहा नागराज से बात करते करते उन्हें इस बात का अहसास हुआ की नागराज, अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं और जब उन्होंने नागराज से कहा कि वह अमिताभ बच्चन से इस बारे में बात कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें : ओवल मैदान के बाहर विदेशी को भेल पूरी बेचता देखकर ट्वीट करने से खुदको नहीं रोक पाए अमिताभ बच्चन

उन्हें एप्रोच कर सकती हैं तो नागराज फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए तुरंत राजी भी हो गए. और उसके बाद सविता जी ने बच्चन साहब को स्टोरी आईडिया भी दिया , बिग बी ने सैराट देखने के बाद उनसे स्क्रिप्ट मंगवाई और फिर शुरु हो गया दोनों का साथ में काम करने का सिलसिला' .

फिल्म को टी सीरीज भी प्रोडूस कर रहा हैं.फिल्म की शूटिंग ख़तम हो चुकी हैं. इसके पहले भी बच्चन फिल्म मोह्हब्बते, आरक्षण और ब्लैक में टीचर का रोल अदा कर चुके हैं. इनदिनों नागराज मंजुले भी मराठी के बी सी में होस्ट कर रहे हैं. उम्मीद हैं कि बिग बी और नागराज की ये जोड़ी पहली बार धमाल मचाएगी.