अमिताभ और अभिषेक बच्चन को हुआ कोरोना, नानावटी अस्पताल में भर्ती, इन नेताओं ने स्वस्थ होने की मांगी दुआ

सदी के महानाय अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन वायरस से संक्रमित हो गए हैं. शनिवार शाम को उनको नानावती अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. इसके साथ ही उनके परिवार और स्टाफ के भी कोरोना टेस्ट कराया गया है. जिनका रिपोर्ट आना अभी बाकी है. अभिनेता अमिताभ बच्चन खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी शनिवार को दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मुझे जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. अस्पताल में भर्ती हो गया हूं. अस्पताल अधिकारियों को सूचना दे रहा है. परिजनों और स्टाफ की भी जांच करा ली गई हैं. उनकी रिपोर्ट का इंतजार है. बच्चन को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने यह भी लिखा , पिछले दस दिन में मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से भी अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें.

अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

सदी के महानाय अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन  वायरस से संक्रमित हो गए हैं. शनिवार शाम को उनको नानावती अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. इसके साथ ही उनके परिवार और स्टाफ के भी कोरोना टेस्ट कराया गया है. जिनका रिपोर्ट आना अभी बाकी है. अभिनेता अमिताभ बच्चन खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी शनिवार को दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मुझे जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. अस्पताल में भर्ती हो गया हूं. अस्पताल अधिकारियों को सूचना दे रहा है. परिजनों और स्टाफ की भी जांच करा ली गई हैं. उनकी रिपोर्ट का इंतजार है. बच्चन को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने यह भी लिखा , पिछले दस दिन में मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से भी अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें.

वहीं अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर की आने के बाद देश के अलग-अलग नेताओं की प्रतिक्रीया आने लगी है.  बीजेपी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर उनके जल्दी ठीक होने की मंगल कामना की है. यह भी पढ़ें:- बॉलीवुड के दिगग्ज कलाकार अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव, मुंबई के नानावटी अस्पताल में कराए गए भर्ती.

देवेंद्र फडणवीस का ट्वीट:- 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि महानायक श्री अमिताभ बच्चन जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला. ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें और पुन: उसी ऊर्जा के साथ अपने काम में डट जायें। हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं !

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट:- 

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा:- 

डॉक्टर हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा:-

वहीं अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके फैन्स उनके ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं. अस्पताल के बाहर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दिया है, दरअसल पूरी दुनिया में अमिताभ बच्चन के फैन्स हैं, उनके दीदार के लिए आज भी उनके घर के बाहर लोगों की भीड़ देखी जाती रही है. कयास लगाया जा रहा है कि इस खबर की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठा हो सकते हैं. वहीं मुंबई में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. ऐसे में लोगों की भीड़ इकठ्ठा होगी तो दिक्कतें और भी बढ़ सकती हैं. यही वजह है कि पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है.

Share Now

\