यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद आलोक नाथ निभाएंगे जज का किरदार, 'मी टू' पर आधारित है फिल्म
आलोक नाथ (Photo Credits: PTI)

मी टू मूवमेंट (Me too Movement)  के चलते पिछले साल बॉलीवुड के कई सितारों पर यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के आरोप लगे थे. संस्कारी एक्टर आलोक नाथ (Alok Nath) का नाम भी इस अभियान में सामने आया था. निर्माता-लेखिका विंता नंदा (Vinta Nanda)  ने उन पर रेप का आरोप लगाया था. फैन्स इस खबर को सुनकर हैरान रह गए थे. अब आलोक नाथ को लेकर एक अहम खबर सामने आई है. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार आलोक नाथ ने हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में वह एक जज का किरदार निभाते हुए दिखेंगे. इस फिल्म में उनका यौन उत्पीड़न के खिलाफ कड़ा रुख होगा.

मुंबई मिरर से बात करते हुए आलोक नाथ ने कहा कि, "मैं अभी कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं और इस फिल्म के लिए मैंने काफी पहले शूटिंग की थी." इसके बाद उन्होंने कहा कि, "कुछ परेशानी है ? आप यह सुनकर दुखी लग रहे है कि मैं एक फिल्म कर रहा हूं. यह निर्माताओं के लिए एक छोटा सा रोल है, इसे रिलीज होने दो." अभिनेता खालिद सिद्दीकी ने मुंबई मिरर से बात करते हुए बताया कि फिल्म के अंत में आलोकनाथ एक स्पीच देंगे जिसमें वहा बताएंगे कि उत्पीड़न किस तरह गलत है.

यह भी पढ़ें:-  #MeToo: आलोकनाथ के खिलाफ विनता नंदा का बयान, कहा- मेरी जंग का कोई अंत नहीं, लोगों के सहयोग की आभारी हूं

आपको बता दें कि आलोक नाथ ने कई हिंदी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है. उन्हें ज्यादातर 'बाबूजी' के किरदार में देखा गया है. इसलिए उन्हें संस्कारी बाबू कहा जाता है.