सलमान खान और बोनी कपूर के बीच चल रही है अनबन ?
बोनी कपूर और सलमान खान (Photo Credits : Twitter)

सलमान खान बोनी कपूर द्वारा प्रोड्यूस की गई दो फिल्मों में काम कर चुके हैं- 'नो एंट्री' और 'वांटेड'. पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि इन दोनों फिल्म्स के दूसरे पार्ट भी बनाए जाएंगे और सलमान खान ही इनमें मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे पर अब ऐसा मुमकिन नहीं लग रहा है. हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब सलमान से उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में पूछा गया था तो सलमान ने 'दबंग-3', 'भारत' और 'शेर खान' का नाम लिया था. सलमान ने कहा था कि, "नो एंट्री और वांटेड का सीक्वल नहीं बन रहा है. मैं 'दबंग-3', 'भारत' और 'शेर खान' कर रहा हूं."

मिड-डे के एक करीबी सूत्र ने बताया कि , "कोना वेकट, जिन्होंने सलमान की फिल्म 'रेडी' और 'नो एंट्री' की कहानी लिखी थी, उन्होंने 'शेर खान' की स्क्रिप्ट को भी पूरा कर लिया है. 'शेर खान' एक कमर्शियल ड्रामा फिल्म होगी. सलमान जब अपने दबंग टूर से वापिस आएंगे तब वह 'भारत' की शूटिंग करेंगे और इसके बाद वह 'दबंग-3' को अपना समय देंगे. सोहेल अभी 'शेर खान' पर ही काम कर रहे हैं और जैसे ही वह इस फिल्म की कास्ट को फाइनल करे देंगे, वैसे ही सलमान इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर देंगे."

जब बोनी कपूर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, "आप पहले ही इस बात को सलमान से सुन चुके हैं. आपको उनकी बात माननी चाहिए और मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता."

आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म 'रेस-3' शुक्रवार को रिलीज हो गई है और इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है.