Ranbir Kapoor और Alia Bhatt वेकेशन मनाने के बाद लौटे मुंबई, एअरपोर्ट पर हुए स्पॉट
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आने वाले समय में एक साथ अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रहमास्त्र में नजर आन जा रहे हैं. इस फिल्म में इन दोनों के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी मुख्य भूमिका में हैं.
पिछले हफ्ते रणबीर कपूर (Ranbir Kapoot) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) वेकेशन मनाने के लिए साथ रवाना हुए थे. जिसके बाद अब ये लवबर्ड फिर शहर में लौट आया है. पैपराजी ने दोनों को एक साथ मुंबई एअरपोर्ट पर स्पॉट किया. इस दौरान दोनों का लुक देखते ही बन रहा था. आलिया भट्ट ने इस दौरान जहां सफ़ेद टीशर्ट और ब्लू शॉर्ट पहने दिखाई दी. इसके साथ ही आलिया ने आर्मी जैकेट पहन रखी थी. जबकि वही रणबीर कपूर ग्रे टीशर्ट और ब्लू डेनिम पहने दिखाई दिए. इस दौरान दोनों ने बचाव के लिए मास्क भी पहन रखा था.
मुंबई एअरपोर्ट पर रणबीर और अलिया साथ साथ बाहर निकले. इस दौरान दोनों का दम देखते ही बन रहा था. आप भी देखिए रणबीर और आलिया का ये खास लुक.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आने वाले समय में एक साथ अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रहमास्त्र में नजर आन जा रहे हैं. इस फिल्म में इन दोनों के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी मुख्य भूमिका में हैं. जबकि वहीं आलिया आने वाले समय भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाडी में दिखाई देंगी. ऐसे में रणबीर लव रंजन की रोमांटिक फिल्म में नजर आयेंगे