30 की उम्र से पहले ही शादी कर सकती हैं आलिया भट्ट, जानें वजह
आलिया भट्ट (Photo Credits : Facebook)

आलिया और रणबीर के अफेयर की चर्चा आज कल सब जगह हो रही है. हाल ही में रणबीर कपूर ने आलिया के साथ अपने रिश्ते को स्वीकारा भी था. जीक्यू इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था कि, "अभी सब कुछ नया है और मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता. अभी इसे वक्त की जरुरत है. एक कलाकार के तौर पर, एक व्यक्ति के तौर पर आलिया अभी निखर रही हैं. जब मैं उनका काम देखता हूं, उनकी एक्टिंग देखता हूं, बल्कि जिंदगी में भी, वह जो कुछ भी देती हैं मैं उसे अपने लिए लेना चाहता हूं."

अब आलिया भट्ट ने अपनी शादी को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जो आप सबको हैरान कर देगा. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में आलिया ने अपनी शादी के प्लान्स के बारे में बताया कि, " मैंने शादी के लिए कोई उम्र निर्धारित नहीं की है. मैं अपने पार्टनर को एकदम से कह सकती हूं कि, 'मैं तुमसे प्यार करती हूं तो इसलिए शादी कर लेते हैं और साथ रहते हैं पर मैं शादी के बाद भी काम करूंगी.' तो मैं बस उस इंसान के साथ रहने के लिए शादी कर सकती हूं. इसका एक कारण यह भी है कि मुझे लिव-इन रिलेशनशिप में नहीं रहना है. मैं किसी के साथ तब तक नहीं रह सकती जब तक मैं उससे शादी नहीं करती हूं."

आलिया ने यह भी बताया कि वह शायद 30 की उम्र से पहले ही शादी कर लें. उन्होंने कहा, "लोग शायद यह अनुमान लगाए बैठे हो कि मैं 30 की उम्र के बाद शादी करूंगी पर ऐसा भी हो सकता है कि मैं उससे पहले शादी करके खुद को और फैन्स को भी सरप्राइज कर दूं."

अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया को जल्द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में देखा जाएगा. अयान मुख़र्जी इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.