गुड़ी पड़वा पर आलिया भट्ट ने फेसबुक पर किया डेब्यू, आते ही बने इतने मिलियन फॉलोअर्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के बाद अब आलिया भट्ट भी सोशल मीडिया पर अपनी शुरुआत करती नजर आ रही हैं. करीना ने हाल ही में इंस्टाग्राम जॉइन किया जबकि आलिया पहले से इस फोटो शेयरिंग एप पर मौजूद थी.

आलिया भट्ट (Photo Credit- Instagram)

Happy Gudi Padwa 2020: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बाद अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी सोशल मीडिया पर अपनी शुरुआत करती नजर आ रही हैं. करीना ने हाल ही में इंस्टाग्राम जॉइन किया जबकि आलिया पहले से इस फोटो शेयरिंग एप पर मौजूद थी. अब आलिया भी फेसबुक (Facebook) से जुड़ गई हैं. आलिया के फेसबुक पर आते ही लाखों फॉलोअर्स बन गए.

आलिया ने फेसबुक पर अपनी फिल्म 'आरआरआर' का मोशन पोस्टर भी शेयर किया है. बॉलीवुड में आलिया की पॉपुलैरिटी को मद्देनजर रखते हुए उनके फॉलोअर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट और मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर की ये Kissing Photo हुई Viral

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दिसंबर, 2020 में करेंगे शादी? परिवारवालों ने रिश्तेदारों को दे दी है सूचना

बात करें फिल्मों की तो आलिया को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) के लिए कास्ट किया गया है. इस फिल्म के अलावा वो 'सड़क 2' (Sadak 2) में नजर आएंगी. इसी के साथ वो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmashtra) पर काम कर रही हैं.

Share Now

\