Alia Bhatt ने अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत, फोटो पोस्ट कर फैंस के साथ शेयर की गुड न्यूज

आलिया भट्ट अब प्रोडूसर बनने जा रही हैं. आलिया भट्ट ने अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की है. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये दी है.

आलिया भट्ट (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतना बखूबी जानती हैं. यही कारण है कि बेहद ही छोटे से करियर में आलिया भट्ट ने इंडस्ट्री में अपने नाम को काफी उंचाई पर पहुंचाया है. ऐसे में अब आलिया भट्ट के नाम के साथ एक और टैग जुड़ने जा रहा है और वो है प्रोड्यूसर का. जी हां, आलिया भट्ट अब प्रोडूसर बनने जा रही हैं. आलिया भट्ट ने अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की है. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये दी है. आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा मुझे अपने प्रोडक्शन हाउस का ऐलान करते हुए बेहद ही खुशी हो रही है. ये है इंटर्नल सनशाइन प्रोडक्शन.

आलिया भट्ट के इस ऐलान के बाद रकुलप्रीत सिंह, करण जौहर, जोया अख्तर, रितेश देशमुख जैसे तमाम सितारों ने उन्हें बधाई दी है.

वर्कफ्रंट की बात करे आलिया भट्ट आने वाले समय फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में नजर आने जा रही हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया था. जिसमें आलिया भट्ट का दमदार लुक नजर आ रहा है. फिल्म की कहानी हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वीन्स पर आधारित है. फिल्म में अजय देवगन भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे. ये फिल्म 30 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Share Now

\