मुंबई: अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने आगामी फिल्म 'कलंक' (Kalank) की शूटिंग पूरी कर ली है. आलिया ने शनिवार रात इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 'कलंक' की टीम के साथ वीडियो साझा किया और कैप्शन में लिखा, "और यह पूरा हो गई कलंक". 'कलंक' में वरुण धवन (Varun Dhawan), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), संजय दत्त (Sanjay Datt), माधुरी दीक्षित-नेने (Madhuri Dixit) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) भी हैं. इसके निर्देशक अभिषेक वर्मन हैं. फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म का निर्माण करण जौहर (Karan Johar), साजिद नाडियडवाला (Sajid Nadiadwala), हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता ने किया है. फॉक्स स्टार स्टूडियोज इसका सह-निर्माता है.
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट करने वाले हैं सगाई, ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज के बाद होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन
आलिया की अगली फिल्म 'गली बॉय' है. इसमें वह रणवीर सिंह के नजर आएंगी. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी.