'दिल चाहता है' का बनेगा सीक्वल? अक्षय खन्ना ने दिया ये बड़ा बयान

आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना की फिल्म 'दिल चाहता है' आज तक फैन्स की पसंदीदा फिल्मों में से एक है. वैसे कुछ लोग इस फिल्म का सीक्वल भी चाहते हैं. अक्षय खन्ना ने अब इसी बारे में बात की है. उन्होंने कहा है कि फिल्म का सीक्वल तब ही बनाया जाना चाहिए जब तीनों एक्टर्स 50 साल की उम्र क्रॉस कर चुके हो.

अक्षय खन्ना (Photo Credits: Instagram)

आमिर खान (Aamir Khan), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अक्षय खन्ना (Akshaye  Khanna) की फिल्म 'दिल चाहता है' (Dil Chahta Hai) आज तक फैन्स की पसंदीदा फिल्मों में से

एक है. इस फिल्म में तीन दोस्तों के बीच गहरी मित्रता को दर्शाया गया है. साल 2001 में आई इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. वैसे कुछ लोग इस फिल्म का सीक्वल (Sequel) भी चाहते हैं. अक्षय खन्ना ने अब इसी बारे में बात की है. उन्होंने कहा है कि फिल्म का सीक्वल तब ही बनाया जाना चाहिए जब तीनों एक्टर्स 50 साल की उम्र क्रॉस कर चुके हो.

अक्षय खन्ना ने बताया कि उन्होंने फरहान अख्तर से भी इस बारे में बातचीत की है. एक्टर का कहना है कि फिल्म का सीक्वल जल्द ही बनाया जाना चाहिए क्योंकि 10-15 साल बाद इसका कोई मतलब नहीं होगा. आमिर खान 50 साल की उम्र का आकड़ा पार कर चुके हैं. अक्षय और सैफ भी जल्द ही 50 साल के हो जाएंगे. फैन्स सीक्वल की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब देखना होगा कि क्या सच में इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनता है कि नहीं.

यह भी पढ़ें:- 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर अक्षय खन्ना का बड़ा बयान, कहा- जिसे आप विवाद कहते हैं, मैं उसे बहस कहता हूं

आपको बता दें कि फिल्म 'दिल चाहता है' का निर्देशन फरहान अख्तर ने किया था. फिल्म में प्रीति जिंटा, सोनाली कुलकर्णी, डिंपल कपाड़िया, और रजत कपूर जैसे स्टार्स भी अहम रोल में थे. शंकर एहसान लॉय ने फिल्म का म्यूजिक दिया था और रितेश सिधवानी फिल्म के निर्माता थे.

Share Now

\