अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) को लेकर फैंस एक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. अक्षय की ये एक्शन फिल्म पिछले साल 24 मार्च को ही सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. लेकिन कोरोना वायरस के खतरे के चलते थिएटर बंद हो गए और फिल्म की रिलीज डेट को पीछे धकेल दिया गया. जिसके बाद अब एक बार फिर इस फिल्म की रिलीज को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है. हाल ही में केंद्र सरकार ने सिनेमाघरों को 100 प्रतिशत की कैपेसिटी के साथ शुरू करने की इजाजत दे दी है. जिसके बाद अब मेकर्स अपनी फिल्मों की रिलीज को लेकर प्लानिंग शुरू कर चुके हैं. दरअसल पहले 50 प्रतिशत ही थियेटर खोलने की इजाजत थी. जो किसी भी मेकर्स के लिए लॉजिकल नहीं लग रहा था.
लेकिन 100 प्रतिशत दर्शकों की मौजूदगी की इजाजत मिलने के बाद मेकर्स में जोश देखने को मिल रहा है. इस बीच अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को भी रिलीज करने की चर्चा शुरू हो चुकी है. खबरों की माने तो रोहित शेट्टी अपनी इस फिल्म को 2 अप्रैल की तारीख पर रिलीज करना चाहते हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आई है. लेकिन बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक रोहित शेट्टी ने सिनेमा मालिकों और रिलायंस की टीम के साथ मीटिंग की है और रिलीज को लेकर प्लानिंग शुरू कर दी है.
मेकर्स इस फिल्म इस साल 2 अप्रैल की तारीख पर रिलीज करना चाहते हैं. इस दिन गुड फ्राइडे है. इस ऑफिशल होलीडे पर रोहित शेट्टी और उनकी टीम चाहती है फिल्म को रिलीज किया जाए.
इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, जावेद जाफरी और सिकंदर खेर जैसे एक्टर भी दिखाई देंगे. जबकि अजय देवगन और रणवीर सिंह सिंघम और सिंबा बनकर स्पेशल अपीयरेंस देंगे.