2 मार्च को अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का 4 मिनट लंबा ट्रेलर होगा रिलीज, जानिये पूरी डिटेल
सूर्यवंशी टीजर (Photo Credits: Instagram)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पहली बार एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ मिलकर फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) से बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाका करने जा रहे हैं.  ये फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म से अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) सालों बाद एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आयेंगे. ऐसे में हर कोई इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है. फैन्स के इसी उत्साह को रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अब दोगुना करने जा रहे हैं. क्योंकि खबर है कि ख़ास फैन्स के लिए रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार की इस फिल्म के ट्रेलर को 4 मिनट लंबा का रखा है. फिल्म का ये ख़ास ट्रेलर 2 मार्च को रिलीज होगा.

ट्रेंड पंडित तरण आदर्श ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. तरण ने बताया कि सूर्यवंशी का ट्रेलर 4 मिनट का होने जा रहा है. जो 2 मार्च को मुंबई में होने वाले एक इवेंट में लांच किया जाएगा. जहां सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी मौजूद रहेंगे.

वैसे रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' भी पुलिस ड्रामा पर बेस्ड होगी. रोहित ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी ये फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरेगी. रोहित क्र मुताबिक उन्होंने ब्रांड को ना भुनाते हुए फिल्म के उपर कड़ी मेहनत की है. ऐसे में जब लोग फिल्म देखने आयेंगे तो उन्हें ये फिल्म बेहद पसंद आएगी.

आपको बता दे कि पहले ये फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. लेकिन राज्य सरकार ने अब दुकानों, भोजनालयों और मॉल में सिनेमाघरों को चौबीसों घंटे खुले रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस मौके को भुनाने के लिए रोहित शेट्टी ने फिल्म को 24 मार्च को रिलीज करने का फैसला किया है.