अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म लक्ष्मी बम (Laxmmi Bomb) को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त उत्सुकता है. अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी वाली इस फिल्म की कहनी बेहद ही इंटरस्टिंग है. फिल्म के पोस्टर में अक्षय कुमार का लुक पहले ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था. जबकि फिल्म को मेकर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने जा रहे हैं. ये फिल्म 9 नवंबर 2020 को डिजनी प्लस हॉटस्टार (Disney+ HotstarVIP) पर रिलीज होगी. खास बात ये है कि अक्षय की ये फिल्म ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और UAE के सिनेमाघरों में भी रिलीज होगी. जो अक्षय के फैंस के लिए किसी अच्छी खबर से कम नहीं है. ऐसे में अब फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज होने जा रहा है. इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर दी है.
अक्षय कुमार ने बताया कि लक्ष्मी बम के ट्रेलर का अब इंतजार है. अब महज 3 घंटे बचे है. 12.30 बजे ट्रेलर रिलीज कर दिया जाएगा. #YeDiwaliLaxmmiBombWali!
Waiting for the #LaxmmiBombTrailer just like @advani_kiara and me? Hang in there...just 3 hours to go. Trailer drops at 12.30 pm today! #YeDiwaliLaxmmiBombWali!💥#FoxStarStudios #DisneyPlusHotstarMultiplex@offl_Lawrence @Shabinaa_Ent @TusshKapoor @foxstarhindi #CapeOfGoodFilms pic.twitter.com/HU3Gzu1TlA
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 9, 2020
अक्षय कुमार की ये फिल्म तमिल फिल्म मुनी 2: कंचना की हिंदी रीमेक है. जिसे राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया था. जबकि अक्षय की फिल्म को भी उन्होंने ही डायरेक्ट किया है. पहले ये हॉरर कॉमेडी फिल्म 22 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. लेकिन कोरोना के चलते फिल्म की रिलीज डेट पीछे खिसक गई.