Akshay Kumar Trolled: किसान आंदोलन पर चुप्पी साधे अक्षय कुमार हुए ट्रोल, लोगों ने कहा- अब तो तुम्हारे कनाडा के प्रधानमंत्री भी किसानों के साथ हैं
अपने सामाजिक कार्यों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले अक्षय कुमार इस बार इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं. ये बात काफी लोगों को नागवार गुजरी है और लोग अब उनपर निशाना साध रहे हैं.
Akshay Kumar Trolled over Silence On Farmer's Protests: देशभर में कृषि बिल 2020 को लेकर पुरजोर तरीके से आंदोलन किया जा रहा है. इस बिल के खिलाफ किसान अब सड़क पर उतर आए हैं और अपने हकों की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. किसानों के समर्थन में अब तक कई सारी हस्तियां आगे आई हैं जिनमें फिल्म सेलिब्रिटीज भी शामिल हैं. हालांकि अपने सामाजिक कार्यों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले अक्षय कुमार इस बार इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं. ये बात काफी लोगों को नागवार गुजरी है और लोग अब उनपर निशाना साध रहे हैं.
अक्षय कुमार को ट्रोल करते हुए लोग कह रहे हैं कि उनके कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने भी किसानों के लिए अपनी आवाज उठाई है. लेकिन अक्षय हैं कि उन्होंने अब तक इस विषय पर एक भी शब्द नहीं कहा है. लोगों ने अब ट्विटर पर अक्षय को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है जिसके चलते वो ट्रेंड भी कर रहे हैं.
लोगों ने ट्वीट कर कही ये बात, देखें-
किसानों के खिलाफ अक्षय कुमार
अक्षय कुमार का बॉयकॉट
कहां छुपे हैं अक्षय कुमार?
अक्षय कुमार को कनाडा वापस भेजो!
इसी तरह से लोगों ने अक्षय की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उन्हें जमकर ट्रोल किया है. आपको बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने किसान आंदोलन को लेकर बात करते हुए कहा था कि हमारा देश (कनाडा) हमेशा से शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट के अधिकार का बचाव करता है. हम चर्चा से मामलों को सुझाने में यकीन रखते हैं. हमने भारत सरकार के सामने अपनी चिंताएं भी व्यक्त की हैं.