जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद अक्षय कुमार को किया गया ट्रोल, यूजर्स बोलें- एक और स्क्रिप्ट मिल गई
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी है.मगर अभी तक अक्षय कुमार ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है. भले ही अभी तक अक्षय कुमार का कोई रिएक्शन नहीं आया हो लेकिन फिर भी वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.. यूजर्स उन्हें ट्विटर पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से धारा 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी है. इस सूची में अनुपम खेर, परेश रावल, रवीना टंडन और हनी सिंह जैसे कई सितारों का नाम शुमार है. मगर अभी तक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है. भले ही अभी तक अक्षय कुमार का कोई रिएक्शन नहीं आया हो लेकिन फिर भी वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. यूजर्स उन्हें ट्विटर पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
अक्षय कुमार अक्सर देशभक्ति या देश से जुड़े मुद्दों पर आधारित फिल्मों में नजर आते हैं. इसलिए यूजर्स का कहना है कि खिलाड़ी कुमार को एक और स्किप्ट मिल गई है. फैन्स नरेंद्र मोदी और अक्षय कुमार की तस्वीर का इस्तेमाल कर मजेदार मीम्स भी बना रहे हैं. एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया कि, "अक्षय को 1 महीने में 3 स्क्रिप्ट्स मिल गई:- 'चंद्रयान 2', 'तीन तलाक' और 'आर्टिकल 370'." एक नजर डालिए इन ट्वीट्स पर:-
यह भी पढ़ें:- Chandrayaan-2 मिशन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं अक्षय कुमार? एक्टर ने बताया सच
आपको बता दें कि अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म 'मिशन मंगल' में नजर आएंगे. इस फिल्म में शरमन जोशी, विद्या बालन, तापसी पन्नू , सोनाक्षी सिन्हा और कीर्ति कुल्हारी जैसे सितारे भी अहम रोल में है. एस शंकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. फिल्म का क्लैश जॉन अब्राहम की 'बाटला हाउस' के साथ होगा.