Bachchan Pandey: अगले साल जनवरी में अक्षय कुमार शुरू करेंगे अपनी फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग?
लॉकडाउन के चलते फिल्मों की शूटिंग पहले थम सी गई थी लेकिन अब धीरे धीरे लोग इस न्यू नार्मल में जीना सीख रहे हैं. लेकिन संभल संभल चलकर रही इस लाइफ में भी अक्षय कुमार ने अपनी 3 फिल्मों की शूटिंग खत्म कर ली है. जिसके बाद वो अगले साल जनवरी महीने के पहले हफ्ते से चौथी फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आज बॉलीवुड के हिट मशीन बन चुके हैं. एक बाद एक हिट फिल्में देना खिलाड़ी कुमार की आदत बन चुकी हैं. यही वजह है कि मेकर्स भी अक्षय कुमार को अपनी फिल्मों में लेने के लिए बेताब रहते हैं. यही कारण है कि किसी दूसरे स्टार के मुकाबले खिलाडी की झोली में ज्यादा फिल्में रहती हैं. तो वहीं अक्षय भी अपनी मेहनत और डेडिकेशन के दम पर इन फिल्मों को तय समय पर पूरा करने की कोशिश करते रहते हैं. अक्षय के इसी डेडिकेशन का एक और सबूत सामने आया है. दरअसल लॉकडाउन के चलते फिल्मों की शूटिंग पहले थम सी गई थी लेकिन अब धीरे धीरे लोग इस न्यू नार्मल में जीना सीख रहे हैं. लेकिन संभल संभल चलकर रही इस लाइफ में भी अक्षय कुमार ने अपनी 3 फिल्मों की शूटिंग खत्म कर ली है. जिसके बाद वो अगले साल जनवरी महीने के पहले हफ्ते से चौथी फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. यानी एक तरफ जहां लोग लॉकडाउन से लेकर अब तक एक ही फिल्म में उलझे हुए वहीं अक्षय कुमार 3 प्रोजेक्ट को पूरा कर चुके हैं.
मिडडे में छपी खबर के मुताबिक अक्षय कुमार अगले साल जनवरी में बच्चन पांडे की शूटिंग जैसलमेर में शुरू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय संग कृति सेनन भी दिखाई देंगे. फिल्म में वो एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आने जा रहें हैं. जो एक एक्टर भी बनाना चाहता है. यहां फिल्म की 30 दिनों की शूटिंग की जाएगी, जिसके बाद फरवरी में अक्षय मुंबई लेट आएंगे. इस शूटिंग के लिए लगभग 100 लोग राजस्थान जाएंगे.
ऐसे में साफ है कि अक्षय कुमार लॉकडाउन के बाद से अपनी चौथी फिल्म की शूटिंग में बिजी होने जा रहे हैं. आपको बता दे कि खिलाड़ी ने अब तक बेल बॉटम, अतरंगी ते और पृथ्वीराज चौहान जैसी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर ली है.