अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' 8 जून को चीन में इस नाम से होगी रिलीज
फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' का पोस्टर (Photo Credits : File Image)

पिछले साल रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई थी. दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था. अब यह फिल्म चीन में भी रिलीज होने जा रही है. चीन में इस फिल्म को 'टॉयलेट हीरो' के नाम से रिलीज किया जाएगा. चीन में इससे पहले भी बॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. इन सभी फिल्मों ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई थी.

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' चीन में सबसे जयादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बनी थी. इस फिल्म ने वहां पर करीबन 1200 करोड़ का बिजनेस किया था. दंगल के अलावा 'सीक्रेट सुपरस्टार', 'बजरंगी भाईजान', 'हिंदी मीडियम' और 'बाहुबली -2' जैसी फिल्में भी चीन में रिलीज़ हो चुकी हैं. उम्मीद लगाई जा रही है कि अक्षय की 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' भी चीनी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करेंगी.

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस खबर के बारे में जानकारी दी.

आपको बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा भूमि पेडनेकर और दिव्येंदु शर्मा जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं. 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है. यह फिल्म 11 अगस्त, 2017 को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.