Coronavirus के कारण अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह स्टारर '83' की रिलीज होगी पोस्टपोन?
सूर्यवंशी और फिल्म '83' (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस (Coronvirus) के चलते दुनियाभर में काफी बवाल मचा हुआ है. इस जानलेवा बीमारी के कारण चीन में अब तक 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. ऐसे में अब भारत में भी इससे बचाव को लेकर नागरिकों के बीच जागरूकता फैलाई जा रही है. कोरोना वायरस के कारण बॉलीवुड के भी कई सारे इवेंट्स रद्द कर दिए गए. अब खबर आ रही है कि इस बीमारी के कारण अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म '83' की रिलीज भी टल सकती है.

दरअसल, तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के चलते सरकार ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर जाने से बचें और साथ ही स्वच्छता का भी ख्याल रखें. ऐसे में अब सिनेमाघरों में भी लोग फेस मास्क पहनकर जा रहे हैं. ये भी पढ़ें: Corona Coronavirus: केरल में कोरोना वायरस के पांच नए मामलों की पुष्टि, भारत में 39 हुई मरीजों की संख्या

पिंकविला पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, 24 मार्च को रिलीज होने वाली 'सूर्यवंशी' और 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' की रिलीज टल सकती है.

रिपोर्ट में कहा गया कि अक्षय कुमार की फिल्म को '83' की रिलीज डेट पर सेट कर दिया गया है और '83' को 29 मई को रिलीज किया जाएगा.

ये भी कहा जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी' (Baaghi) के दूसरे दिन के कलेक्शन को देखते हुए मेकर्स ने ये फैसला लिया है. फिल्म ने पहले दिन 17.50 करोड़ कमाए थे और दूसरे दिन वीकेंड होने के बावजूद 16.03 करोड़ बटोरे.

इस वजह से अब 'सूर्यवंशी' और '83' के मेकर्स अपनी फिल्मों को लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते और इसके लिए एक सही रिलीज डेट देख रहे हैं.