Mission Raniganj स्टार Akshay Kumar ने इंजीनियर डे पर दिया रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल को ट्रिब्यूट, 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
अपने ट्रेडमार्क ह्यूमरस अंदाज में, अक्षय ने वास्तविक जीवन के वीर दिवंगत जसवंत गिल की एक तस्वीर साझा की, जिन्होंने फिल्म में उनके किरदार को प्रेरित किया है. इस तस्वीर में 1961 के युवा जसवंत गिल को कैप्चर किया गया है, जो अपने आईएसएम कॉलेज के बाहर गर्व से खड़े थे,.
Akshay Kumar's Engineer's Day Tribute: इंजीनियर दिवस उन लोगों के लिए खास है जो हमारी दुनिया को आकार देने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले इंजीनियरों की प्रतिभा और समर्पण की सराहना करते हैं. ऐसे में इस खास दिन पर अक्षय कुमार, जो स्क्रीन्स पर अंजान रियल लाइफ हिरोज का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं, ने कुछ समय निकालकर रियल लाइफ सेवियर और पूजा एंटरटेनमेंट की रेस्क्यू थ्रिलर 'मिशन रानीगंज' के अपने ऑन-स्क्रीन किरदार जसवंत गिल, दोनों को श्रद्धांजलि दी. OMG 2 Actor Sunil Shroff Passed Away: अक्षय कुमार के साथ काम कर चुके एक्टर सुनील श्रॉफ का हुआ निधन, हाल ही में इंस्टाग्राम पर पंकज त्रिपाठी के साथ शेयर की थी तस्वीर!
अपने ट्रेडमार्क ह्यूमरस अंदाज में, अक्षय ने वास्तविक जीवन के वीर दिवंगत जसवंत गिल की एक तस्वीर साझा की, जिन्होंने फिल्म में उनके किरदार को प्रेरित किया है. इस तस्वीर में 1961 के युवा जसवंत गिल को कैप्चर किया गया है, जो अपने आईएसएम कॉलेज के बाहर गर्व से खड़े थे, जहां उन्होंने माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी.
इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, हैप्पी Engineers डे. मैं कभी सोच भी नहीं सकता था कि मैं इंजीनियर बनने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा. लेकिन फिर मुझे Mission Raniganj में जसवंत सिंह गिल जी जैसे बहादुर, बुद्धिमान इंजीनियर की भूमिका निभाने का मौका मिला. मां-बाप की इच्छा पूरी हो गई.
जसवंत गिल की कहानी इंस्पायरिंग और हिरोइक दोनों है। वह न केवल पेशे से इंजीनियर थे, बल्कि उन्होंने रानीगंज हादसे के दौरान लोगों की जान बचाने में भी अहम भूमिका निभाई थी. उनकी बहादुरी और समर्पण ने उन्हें हर मायने में एक सच्चा गुमनाम हीरो बना दिया.
बता दें, अक्षय कुमार एक ऐसे एक्टर हैं जो गुमनाम हीरों और इंस्पायरिंग असल लाइफ किरदारों को पूरी शिद्दत से स्क्रीन्स पर जीने के लिए जाने जाते है. ऐसे में उन्होंने 'मिशन रानीगंज' में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसी कहानियों को सामने लाने के उनके समर्पण ने न केवल दर्शकों का एंटरटेन किया है, बल्कि जसवंत गिल जैसे व्यक्तियों की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर भी रोशनी डाला है.
मिशन रानीगंज फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, शिशिर शर्मा, अनंत महादेवन, जमील खान, सुधीर पांडे, बचन पचेरा, मुकेश भट्ट और ओंकार दास मानिकपुरी नजर आएंगे. 'मिशन रानीगंज' ह्यूमन इमोशन्स और इंजीनियरिंग दिमाग के लचीलेपन, दृढ़ संकल्प और वीरता का एक प्रतीक है. टीनू सुरेश देसाई द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.