अक्षय कुमार ने लगातार हिट फिल्में देने के बाद बढ़ाई अपनी फीस, रकम जानकर उड़ जाएंगे होश
अक्षय कुमार (Photo Credits : Instagram)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) के प्रमोशन्स में वयस्त हैं. इसी बीच उनसे जुड़ी एक दिलचस्प रिपोर्ट सामने आई है. खबरों के अनुसार लगातार हिट फिल्में देने के बाद खिलाड़ी कुमार ने अपनी फीस बढ़ा दी है और अब वह एक फिल्म के लिए 54 करोड़ रुपये लेंगे. उनका नाम फोर्ब्स की हाईएस्ट पेड एक्टर्स की सूची में भी शामिल था. अक्षय इकलौते ऐसे भारतीय है जिनका नाम इस लिस्ट में है और लगता है अब अगली बार उनका पायदान और बढ़ेगा.

डेक्कन क्रॉनिकल के सूत्रों के अनुसार, "अक्षय को 9 नंबर काफी पसंद है. जब वह राउडी राठोड़ पर काम कर रहे थे, तब उन्होंने 27 करोड़ की फीस ली थी पर ये 2012 की बात है. अब अक्षय ने 54 करोड़ रुपये की डिमांड की है और उन्हें आसानी से मिल भी जाएंगे. प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित राउडी राठोड़ का निर्माण संजय लीला भंसाली ने किया था. जब अक्षय ने पिछले साल पद्मावत के लिए अपनी फिल्म 'पैडमैन' की रिलीज डेट टाल दी थी, तब उन्होंने मजाक में भंसाली से राउडी राठोड़ का सीक्वल बनाने को कहा था. अब जब सीक्वल बन रहा है तब मेकर्स को यह अहसास हुआ कि उन्हें अक्षय को दोगुनी फीस देनी होगी."

यह भी पढ़ें:- अक्षय कुमार ने नागरिकता को लेकर उठे सवाल पर जताया दुख, कहा- मैं भारत में काम करता हूं, टैक्स भी यहीं चुकाता हूं

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में शरमन जोशी, विद्या बालन, तापसी पन्नू , सोनाक्षी सिन्हा और कीर्ति कुल्हारी जैसे सितारे भी अहम रोल में है. एस शंकर ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. 'मिशन मंगल' का क्लैश जॉन अब्राहम की 'बाटला हाउस' के साथ होगा.