Fake Casting Alert: अक्षय कुमार ने 'फिलहाल 2' को लेकर फर्जी कास्टिंग का किया भंडाफोड़, फैंस को ट्विटर पर किया अलर्ट
अक्षय कुमार और फिलहाल सॉन्ग पार्ट 2 का नोटिस (Photo Credits: Twitter)

Fake Casting Alert: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने आज सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि उनका और उनके हिट 'फिलहाल' (Filhall) सॉन्ग की प्रोडक्शन कंपनी का नाम लेकर कुछ लोग फर्जी कास्टिंग कॉल (Fake Casting Call Alert) कर रहे हैं. अक्षय ने कहा कि उनके नाम पर फैलाई जा रही इस गलत खबर से सतर्क रहें क्योंकि ना ही वो और ना ही उनकी प्रोडक्शन हाउस अपने इस गाने के दूसरे पार्ट के लिए किसी भी तरह की कास्टिंग कर रही है.

अक्षय ने ट्विटर पर स्टेटमेंट पोस्ट करते हुए लिखा, "कोरोना के समय फेक न्यूज तो बहुत सुनी अब फेक कास्टिंग भी हो रही है."

ये भी पढ़ें: सलमान खान के नाम पर चल रहे फर्जी फिल्म कास्टिंग का शिकार हुए एक्टर अंश अरोड़ा, मुंबई पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

अपने इस बयान में अक्षय ने कहा, "सभी फिलहाल फैंस के लिए!!

हमें पता चला है कि कुछ अज्ञात लोगों ने 'फिलहाल सॉन्ग पार्ट 2' के कास्टिंग के लिए झूठी खबर फैलाई है. हम और हमारी फिल्म्हाल टीम की प्रोडक्शन हाउस ये बात साफ करना चाहती है कि हम किसी भी तरह की कास्टिंग नहीं कर रहे हैं और ना ही हमने किसी एजेंसी या अन्य संस्था को इसका काम सौंपा है. 

हम ये भी बताना चाहते हैं कि हम फिलहाल 2 के लिए किसी भी नए सदस्य की कास्टिंग नहीं कर रहे हैं इस गाने को इसकी ओरिजिनल कास्ट के साथ ही पेश किया जाएगा. 

फिलहाल सॉन्ग को मिले प्रेम और समर्थन को ध्यान में रखते हुए हम जल्द ही आपके लिए इस गाने का दूसरा पार्ट 'फिलहाल 2' लेकर आने के लिए उत्साहित थे. लेकिन इस मुश्किल घड़ी में हमें कानून का भी पालन करना है. हम 'फिलहाल 2' लेकर जल्द लौटेंगे."

आपको बता दें कि 'फिलहाल' सॉन्ग में अक्षय कुमार के साथ नुपुर सैनन (Nupur Sanon) नजर आईं थी. बी प्राक द्वारा गया हुआ ये गाना इंटरनेट पर सुपर डुपर हिट साबित हुआ था.