लॉकडाउन के बीच ट्विंकल खन्ना को लेकर अस्पताल पहुंचे अक्षय कुमार, एक्ट्रेस ने बताया क्या हुआ
ट्विंकल ने बताया कि उन्हें कोरोना वायरस के चलते आज अस्पताल नहीं जाना पड़ा, बल्कि पैर में इंजरी के चलते वो आज अस्पताल से आ रही हैं.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया है. ऐसे में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कोरोना से लड़ाई में 25 करोड़ रुपए के दान का ऐलान किया है. इस बीच आज अक्षय कुमार अपनी वाइफ ट्विंकल खन्ना को लेकर अस्पताल पहुंचे. क्योंकि ट्विंकल खन्ना के पैर में चोट लग गई थी. जिसके बाद अक्षय खुद ट्विंकल को लेकर अस्पताल पहुंचे. जिस पर ट्विंकल ने बताया कि उन्हें कोरोना वायरस के चलते आज अस्पताल नहीं जाना पड़ा, बल्कि पैर में इंजरी के चलते वो आज अस्पताल से आ रही हैं.
ऐसे में ट्विंकल खन्ना के अपनी कार से एक वीडियो बनाया. जहां उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते पूरी सड़के खाली है. आज हम अस्पताल जाकर आए हैं. लेकिन अस्पताल जाने की वजह कोरोना वायरस का चेक अप नहीं बल्कि मेरे पैर में लगी चोट है. इस वीडियो में अक्षय मुंह पर मास्क लगाए दिखाई दे रहे हैं. आप भी देखिए ट्विंकल का ये ख़ास वीडियो.
आपको बता दे कि कल जब अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस के खिलाफ 25 करोड़ रुपए की मदद देने का ऐलान किया तो ट्विंकल ने भी ट्वीट लिखकर अपनी ख़ुशी जाहिर की थी. ट्विंकल ने कहा कि ये आदमी मुझे हमेशा गर्व महसूस करवाता है. जब मैंने उनसे इतनी बड़ी रकम के दान पर पूछा तो उसने कहा कि जब मैंने शुरू किया था तो मेरे पास कुछ भी नहीं था लेकिन आज मैं उस हाल में हूं कि मदद कर सकूं.