'हाउसफुल 4' के एक्टर अक्षय कुमार ने 'गुड न्यूज' के कलाकारों के साथ पूरा किया 'बाला' चैलेंज

अक्षय कुमार पर फिल्माया गया 'हाउसफुल 4' का अतरंगी और मजेदार गाना, 'शैतान का साला' पिछले हफ्ते रिलीज हो चुका है, और इस गाने ने सभी देश को अपना दीवाना बना लिया है! गाने के सिग्नेचर स्टेप ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, जहां अधिकांश अभिनेता इस गाने पर थिरकते हुए चैलेंज को पूरा कर रहे हैं और अब 'गुड न्यूज' के कलाकार भी 'बाला' की धुन पर नाचते हुए नजर आ रहे है.

अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पर फिल्माया गया 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) का अतरंगी और मजेदार गाना, 'शैतान का साला' पिछले हफ्ते रिलीज हो चुका है, और इस गाने ने सभी देश को अपना दीवाना बना लिया है! गाने के सिग्नेचर स्टेप ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, जहां अधिकांश अभिनेता इस गाने पर थिरकते हुए चैलेंज को पूरा कर रहे हैं और अब 'गुड न्यूज' के कलाकार भी 'बाला' की धुन पर नाचते हुए नजर आ रहे है.

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर यह चैलेंज वीडियो शेयर किया है साथ में यह बात भी कही. कॉमेडी से भरपूर 'हॉउसफुल 4' की कहानी पुनर्जन्म के इर्दगिर्द घूमते हुए नजर आएगी जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा जैसे सितारों की दोहरी भूमिका देखने मिलेगी.

यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार ने फैंस को दिया तोहफा, सोशल मीडिया पर पुलिस के अवतार में साझा की अपनी तस्वीर

'हाउसफुल 4' साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और निर्मित है तथा फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 अक्टूबर 2019 की दिवाली रिलीज के साथ हँसी के पटाखे फोड़ने के लिए तैयार है.

Share Now

\