Akshay Kumar Birthday: खिलाड़ी के जन्मदिन पर देखिए उनके 5 दमदार डायलॉग, जिसे सुनकर तालियों से गूंज उठा था सिनेमाघर

अक्षय ने ये कामयाबी इतनी आसानी से नहीं बनाई है. इसके लिए उन्होंने जी-तोड़ मेहनत की है. आज अक्षय के जन्मदिन पर हम आपको उनकी फिल्मों से उनके 5 दमदार डायलॉग बताने जा रहे हैं.

अक्षय कुमार जन्मदिन (Image Credit: File Image)

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. हालांकि इस साल अक्षय कुमार का ये जन्मदिन खुशियों भरा नहीं बीत रहा होगा. क्योंकि कल ही यानी 8 सितंबर को उनकी मां अरुणा भाटिया (Aruna Bhatia) का निधन हो गया. जिसके बाद अभिनेता ने सोशल मीडिया पर सभी को इस बारे में जानकारी दी. जिसके बाद तमाम लोग उन्हें सांत्वना देते दिखाई दिए. वैसे अक्षय कुमार आज भले ही 54 साल के हो चुके हैं लेकिन उनकी पॉपुलारिटी में कोई कमी नहीं आई है.

अक्षय कुमार आज इंडस्ट्री के सबसे टॉप एक्टर्स की लिस्ट में आते हैं. इतना ही नहीं वो सबसे बिजी अभिनेता हैं. जिसके पास बेशक आज दूसरे सितारों से ज्यादा फिल्में झोली में पड़ी है. हालांकि अक्षय ने ये कामयाबी इतनी आसानी से नहीं बनाई है. इसके लिए उन्होंने जी-तोड़ मेहनत की है. आज अक्षय के जन्मदिन पर हम आपको उनकी फिल्मों से उनके 5 दमदार डायलॉग बताने जा रहे हैं. जिन्हें सुनने के बाद सिनेमाघर तालियों से गूंज उठे थे.

फिल्म- राऊडी राठौड

फिल्म-बेबी 

फिल्म- ओह माय गॉड

फिल्म- हॉलिडे 

फिल्म- रुस्तम 

आने वाले समय में भी अक्षय कुमार की कई फिल्में लाइन में हैं. जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहें हैं.

Share Now

\