छत्रपति शिवाजी महाराज बनें Akshay Kumar ने शेयर किया फिल्म Vedat Marathe Veer Daudale Saat का टीजर, शेर की तरह दिखी चाल (Watch Video)
अक्षय कुमार की चाल और चेहरे का एक्सप्रेशन देख आप भी हैरान रह जाएंगे, उनकी शेर की तरह चाल और मोहक छवि आपका पूरा ध्यान खींच लेगी. साथ ही टीजर के बैकग्राउंड में लोग जय भवानी जया शिवाजी के नार लगा रहे हैं.
Akshay Kumar As Chhatrapati Shivaji Maharaj In Vedat Marathe Veer Daudale Saat: अक्षय कुमार महेश मांजरेकर की फिल्म 'वेड़ात वीर दौड़ले सात' में छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाने वाले हैं. फिल्म का टीजर एक्टर ने आज रिलीज कर दिया है. वे छत्रपति के किरदार में हैं और शेर की तरह चलते दिख रहे हैं. इस रूप में वे एक दम छत्रपति शिवाजी महाराज की तरह दिखाई दे रहे हैं. उनकी चाल और चेहरे का एक्सप्रेशन देख आप भी हैरान रह जाएंगे, उनकी शेर की तरह चाल और मोहक छवि आपका पूरा ध्यान खींच लेगी. साथ ही टीजर के बैकग्राउंड में लोग जय भवानी जया शिवाजी के नार लगा रहे हैं. Chhatrapati Shivaji Maharaj का किरदार निभा रहे Akshay Kumar ने शुरू की फिल्म 'Vedat Marathe Veer Daudale Saat' की शूटिंग
टीजर से पहले पोस्टर शेयर करते हुए अक्की ने लिखा, आज मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ की शूटिंग शुरू कर रहा हूं जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भूमिका कर पाना मेरे लिये सौभाग्य है. मैं उनके जीवन से प्रेरणा लेकर और मां जिजाऊ के आशीर्वाद से मेरा पूरा प्रयास करुंगा! आशीर्वाद बनाए रखियेगा. देखें टीजर:
अक्षय कुमार आखिरी बार 25 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म राम सेतु (Ram Setu) में नजर आए थे. अभिषेक शर्मा द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी प्रमुख भूमिका में नजर आई थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इन दिनों अक्षय कुमार हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) को लेकर भी सुर्खियों में हैं. खबरों के मुताबिक फैंस की लगातार पुकार के बाद प्रोड्यूजर ने अक्षय कुमार को फिर से राजू के किरदार में लेने का निर्णय लिया है, जिसके चलते वे अक्षय कुमार के साथ मीटिंग पर मीटिंग कर रहे हैं. पर आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है. Hera Pheri 3: Akshay Kumar की 'हेरा फेरी 3' में होगी एंट्री?, Paresh Rawal और Suniel Shetty भी आएंगे नजर