इस दिन रिलीज होगी '2.0', अक्षय कुमार और रजनीकांत के बीच होगी भिड़ंत

फिल्म '2.0' की रिलीज डेट जानने के लिए दर्शक काफी समय से बेताब थे. कई दफा इस फिल्म की रिलीज की तारीख को पोस्टपोन किया जा चुका था पर अब आखिरकार 2.0 की फाइनल रिलीज डेट सामने आ गई है

फिल्म '2.0' का नया पोस्टर (Photo Credits : Twitter)

फिल्म '2.0' की रिलीज डेट जानने के लिए दर्शक काफी समय से बेताब थे. कई दफा इस फिल्म की रिलीज की तारीख को पोस्टपोन किया जा चुका था पर अब आखिरकार 2.0 की फाइनल रिलीज डेट सामने आ गई है. इसी साल 29 नवंबर को रजनीकांत और अक्षय कुमार के बीच भिड़ंत होगी. रजनीकांत की 'काला' की तरह यह फिल्म भी गुरुवार को ही बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. इस फिल्म के आसपास 'स्टूडेंट ऑफ द इयर', 'केदारनाथ', 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और 'टोटल धमाल' जैसी फिल्में भी रिलीज होगी और इसलिए '2.0' को कड़ी टक्कर मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

'लायका प्रोडक्शन्स' ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म '2.0' का नया पोस्टर रिलीज कर इसकी नई रिलीज डेट का भी खुलासा किया. पोस्टर को कैप्शन दिया गया कि, "हमें '2.0' की रिलीज़ डेट को अनाउंस करते वक्त काफी गर्व महसूस हो रहा है. नवंबर 29, 2018. इस जबरदस्त क्लैश को देखने के लिए तैयार हो जाए. अक्षय कुमार ने भी इस फिल्म के पोस्टर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया.

'2.0' एक साई-फाई फिल्म होगी और अक्षय कुमार इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. अक्षय कुमार के लुक ने दर्शकों के बीच इस फिल्म के लिए उत्सुकता और बढ़ा दी है. उम्मीद लगाई जा रही है कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म शानदार प्रदर्शन करेगी. '2.0' का निर्देशन शंकर ने किया है.

Share Now

\