Akshat Utkarsh Death Case: अक्षत उत्कर्ष के संदेहास्पद मौत के मामले में मुंबई पुलिस ने FIR की दर्ज
सितंबर महीने में मुंबई के अंधेरी इलाके में बिहार से आए एक्टर अक्षत उत्कर्ष की मौत हो गई थी. जिसके बाद परिवार वालों ने आरोप लगाया कि अभिनेता का मर्डर हुआ है. हालांकि उस दौरान परिवार ने मुंबई पर मदद ना करने का आरोप लगाया था.
Akshat Utkarsh Death Case: सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच एक तरफ जहां देश की 3 बड़ी एजेंसीयां कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ बिहार के एक और एक्टर अक्षत उत्कर्ष के संदेहास्पद मौत के मामले में अब मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. दरअसल सितंबर महीने में मुंबई के अंधेरी इलाके में बिहार से आए एक्टर अक्षत उत्कर्ष की मौत हो गई थी. जिसके बाद परिवार वालों ने आरोप लगाया कि अभिनेता का मर्डर हुआ है. हालांकि उस दौरान परिवार ने मुंबई पर मदद ना करने का आरोप लगाया था.
जिसके बाद अब मुंबई के अंबोली थाने में 302 के तहत मामला दर्ज हुआ है. जबकि इससे पहले पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज की थी. यह भी पढ़े: बिहार के रहने वाले एक्टर Akshat Utkarsh की मुंबई में हुई मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
अक्षत का परिवार बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. 27 सितंबर की रात अक्षत की मुंबई वेस्ट स्थित अपने किराये के फ्लैट में संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी. जिसके बाद उसके पिता ने फ्लैट में रहने वाली स्नेहा चौहान सहित अन्य के खिलाफ हत्या करने व इसे खुदकशी का रूप देने का आरोप लगाया था. हालांकि उस दौरान परिवार ने मुंबई पुलिस पर सहयोग ना करने का आरोप भी लगाया था.