लॉकडाउन के बीच अजय देवगन का ‘ठहर जा’ गाना हुआ रिलीज, आपके दिल को छू लेगा एक्टर का ये अंदाज

अजय देवगन के इस गाने को मुकुल व्यास ने गाया है. जबकि लिरिक्स अनिल शर्मा ने लिखे हैं. इस गाने को खास बात ये है कि इससे अजय देवगन के बेटे युग का भी नाम जुड़ गया है.

अजय देवगन गाना ठहर जा (Photo Credits: YouTube)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के परिवार से सामने आए नए वायरस कोविद 19 ने पूरी दुनिया में उथल पुथल मचा रखी है. जिसके चलते ज्यादातर देश लॉकडाउन में चल रहे हैं. भारत में भी लॉकडाउन के पालन करने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में अब अजय देवगन (Ajay Devgn) ने एक गाना सामने लाया है. जिसमें वो लोगों से ठहर जाने की अपील कर रहे हैं. दरअसल महामारी के इस दौर में इसके फैलाव को रोकने के लिए लोगों से घरों पर ही रहने की अपील की जा रही हैं. ऐसे में अब अजय देवगन का दिल छू लेने वाला ये गाना भी लोगों से अपने मन और दिमाग को ठहर सोचने के लिए कह रहा है.

इस गाने में अजय देवगन नजर आ रहें हैं. जाहिर है उन्होंने अपने घर से ही इस गाने को फिल्माया है. इसके साथ ही कोरोना के साथ लड़ाई में लड़ रहे लोगों की भी झलक इसमें दिखाई दे रही है. फिर चाहे डॉक्टर और नर्स हो या सफाई कर्मचारी सभी की झलक यहां देखने को मिल रही है. यह भी पढ़े: Coronavirus: अजय देवगन के इस बॉडीगार्ड को देखकर खुश हुए पीएम मोदी और अमित शाह, ट्विटर पर की तारीफ

अजय देवगन के इस गाने को मुकुल व्यास ने गाया है. जबकि लिरिक्स अनिल शर्मा ने लिखे हैं. इस गाने को खास बात ये है कि इससे अजय देवगन के बेटे युग का भी नाम जुड़ गया है. युग इस गाने में अस्सिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है. जबकि खुद अजय ने इसे प्रोड्यूस किया है.

Share Now

\